शाहरुख को सलाह देता हूं कि बेटे आर्यन को रिहैब सेंटर में डाल दें: केंद्रीय मंत्री अठावले

Highlights रामदास आठवले ने क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े का समर्थन किया है रामदास अठावले ने शाहरुख से अपील की है कि वे अपने बेटे को सुधारने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेज दें

मुंबईः ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान बीते 23 दिनों से मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। मुंबई की विशेष सत्र अदालत ने 4 बार आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। इस बात को लेकर पिता शाहरुख खान खासे परेशान हैं। वहीं इस बीच केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शाहरुख खान को एक सलाह दी है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मीडिया के माध्यम से शाहरुख से अपील की है कि वे अपने बेटे को सुधारने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजें।
रामदास आठवले ने क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े का समर्थन किया है। रामदास अठावले ने शाहरुख खान को उनके बेटे आर्यन को नशा मुक्ति केंद्र भेजे जाने का सलाह देते हुए कहा, "जेल में रखने की जगह आर्यन को 1-2 माह के लिए वहां रखना चाहिए...1-2 महीनों में उन्हें नशे की लत से मुक्ति मिल जाएगी।"
गौरतलब है कि आर्यन को 3 अक्टूबर को एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर गिरफ्तार किया गया था। मामले में अब तक 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मामले की जांच समीर वानखेड़े कर रहे हैं जिसपर एनसीपी नेता नवाब मलिका ने कई संगीन आरोप लगाए हैं। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी समीर वानखेड़े और एनसीबी पर सवाल खड़े किए हैं।
नवाब मलिक ने समीर के असल नाम का खुलासा करेत हुए कहा था कि समीर वानखेड़े के पिता का नाम दाऊद वानखेड़े है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े एक फर्जी व्यक्ति है। इसका जन्म प्रमाण पत्र समीर दाऊद वानखेड़े का है। इसने जन्म प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ की और उनके पिताजी ने धर्मांतरण करने के बाद जो नाम बदला था उसे दुरुस्त किया।
नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि उनकी मां मुस्लिम थी इसलिए उनको निशाना बनाया जा रहा है। मेरे पिता हिंदू थे। मेरी जाति और पृष्ठभूमि को सत्यापित करने के लिए, कोई भी मेरे पैतृक स्थान पर जा सकता है और मेरे परदादा से मेरे वंश का सत्यापन कर सकता है।

अन्य समाचार