शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Mumbai Cruise Drugs Case) में लगातार हो रहे आरोपों के मद्देनजर समीर वानखेड़े को एनसीबी के दिल्ली मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एनसीबी की मुंबई टीम ने उनसे संबंधित सभी जानकारियां दिल्ली मुख्यालय को दी थी. दिल्ली के लिए समीर वानखेड़े रवाना हो चुके हैं. शाम को वे दक्षता समिति के सामने हाजिर होंगे.समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच NCB के DDG ज्ञानेश्वर पांडे करेंगे.
प्रभाकर साइल के खुलासे के खिलाफ समीर वानखेड़े सेशंस कोर्ट गए
जवाब में समीर वानखेड़े ने प्रभाकर साइल के आरोप को ठुकरा दिया है. एनसीबी ने इस संबंध में कल प्रेस नोट जारी किया था. आज समीर वानखेड़े इस मामले में शिकायत लेकर सेशंस कोर्ट गए. समीर वानखेड़े का कहना है कि प्रभाकर साइल के आरोपों में कोई तथ्य नहीं है. प्रभाकर साइल ने ड्रग्स केस के 22 दिनों बाद एफिडेविट कर और सोशल मीडिया में ये सब बता रहा है. अगर उसके पास पुख्ता सबूत है तो वो कोर्ट में अपनी बात रखे. समीर वानखेड़े ने कहा कि मेरे खिलाफ मीडिया ट्रायल शुरू है. मुझ पर ओछी और पर्सनल टीका-टिप्पणी की जा रही है.
प्रभाकर साइल अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा
इस बीच प्रभाकर साइल आज (सोमवार, 25 अक्टूबर) अपनी जान की सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचा. उसने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से अपनी जान को खतरा बताया है. उसने किरण गोसावी के रहस्यमयी तरीके से गायब होने का कारण भी समीर वानखेड़े को बताया है. इस बीच प्रभाकर साइल के अंधेरी पूर्व स्थित घर में उसकी मां ने बताया कि प्रभाकर 4 महीनों से घर नहीं आया है. उसकी दो बेटियां हैं. वह घर में खर्चे के लिए पैसे भी नहीं भेज रहा है.
इंटरवल तक स्टोरी नवाब मलिक ने बताई, आगे की स्टोरी मैं बताऊंगा- संजय राउत
इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut, Shiv Sena) ने कल एक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में छापेमारी के वक्त का आर्यन खान का एक वीडियो है. वीडियो में आर्यन खान के साथ इस मामले में फरार गवाह के.पी.गोसावी है. उसके साथ एक काले कपड़े में शख्स है. इसके बारे में कल बीजेपी सांसद मोहित कंबोज ने ट्वीट कर संजय राउत से पूछा था कि यह व्यक्ति कौन है? इसका बड़े-बड़े नेताओं और अभिनेताओं से क्या संबंध है? आज (25 अक्टूबर, सोमवार) संजय राउत ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि यह व्यक्ति सैम डिसूजा (Sam D’Souza) है. संजय राउत ने कहा कि इंटरवल तक स्टोरी नवाब मलिक (Nawab Malik, NCP) बता रहे थे, आगे की स्टोरी मैं बताऊंगा.
संजय राउत ने कहा कि सैम मनी लॉन्ड्रिंग के खेल का पुरान खिलाड़ी है. बड़े-बड़े नेताओं, अभिनेताओं के पैसे वो विदेशों में भेजा करता है. यह बहुत बड़ा खेल है. खेल तो अब शुरू हुआ है. इंटरवल तक स्टोरी नवाब मलिक ने सुनाई आगे का स्क्रिन प्ले मैं आपको बताऊंगा.
‘प्रभाकर साइल के साहस की तारीफ है, उसने यह खुलासा कर देश की सेवा की’
इस बीच संजय राउत ने कहा कि, प्रभाकर साइल के साहस की मैं तारीफ करता हूं. उसने इस पूरे मामले में वसूली की बात सामने लाकर देश की सेवा की है. उसकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार आगे आएगी. उसे डराने की कोशिश होगी, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
बता दें कि कल के.पी गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर साइल नाम के व्यक्ति ने एक खुलासा किया था. उसने दावा किया था कि आर्यन खान का केस दबाने के लिए किरण गोसावी और सैम डिसूजा के बीच हुई बातचीत उसने सुनी था. इस बातचीत में कहा गया था कि 25 करोड़ का बम डालो और 18 करोड़ में डील फिक्स कर लो. इनमें से 8 करोड़ रुपए पूरे मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede, NCB) को दिए जाने की बात कही गई थी. उसने वीडियो जारी कर यह भी दावा किया कि छापेमारी के बाद 3 अक्टूबर को मुंबई के लोअर परेल इलाके में नीली मर्सिडीज कार में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी, गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 15 मिनट तक बातचीत हुई थी. प्रभाकर साइल ने यह भी दावा किया था कि उसने ताड़देव इलाके से एक शख्स से 50 लाख के दो बैग लाकर गोसावी को दिए थे. उसने एनसीबी ऑफिस के बाहर गोसावी और सैम के बीच मीटिंग का भी उल्लेख किया है. इसके बाद गोसावी गायब हो गया.
Aryan Khan Drug Case: नवाब मलिक अब करेंगे समीर वानखेड़े पर नया खुलासा, NCB के जोनल डिरेक्टर को लेकर किए दो ट्वीट, समीर अपने खिलाफ साजिश की शिकायत लेकर सेशन्स कोर्ट गए
Aryan Khan Drug Case: समीर वानखेड़े ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, 'मुझे आर्यन खान केस में गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही'