67th National Film Awards: रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार, कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिला

67th National Film Awards : 67वें फिल्म पुरस्कार (67th National Film Awards) का शानदार आयोजन विज्ञान भवन में किया गया. जहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सभी विजेताओं को स्वर्ण और रजत कमल, शॉल और ईनाम की राशि देकर सम्मानित किया.

इस दौरान दिग्गज कलाकार रजनीकांत को 51वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया. यह एक एतिहासिक पल था, जिसको लेकर सभी लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला. जहां फिल्म छिछोरे के निर्देशक नितेश तिवारी को सम्मानित किया गया.
Superstar Rajinikanth receives the Dadasaheb Phalke Award at 67th National Film Awards ceremony in Delhi. pic.twitter.com/x8hVKuCgE0
इनको मिला अवॉर्ड
अभिनेत्री कंगना रनौत को एक बार फिर से सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है. इससे पहले अभिनेत्री को मणिकर्णिका और पंगा के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं मनोज वाजपेयी को भोंसले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है. धनूष को भी बेस्ट एक्टर के लिए अवार्ड मिला है.
67th National Film Awards | Kangana Ranaut receives the Best Actress award for "Manikarnika" and "Panga". Dhanush and Manoj Bajpayee receive the Best Actor award for "Asuran" and "Bhonsle" respectively. pic.twitter.com/SYuiIKZKUp

अन्य समाचार