रवि किशन रवि किशन (Ravi Kishan) को भोजपुरी का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कहा जाता है. वो केवल भोजपुरी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ में भी काम कर चुके हैं. वो हिंदी फिल्म (Hindi Film) ‘तेरे नाम’, ‘सैफ अली खान’, ‘लक’ और ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी मूवीज में काम कर चुके हैं.
मोनालिसाभोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस (Bhojpuri hot Actress) मोनालिसा (Monalisa) भी हिंदी सिनेमा में अपना दमखम दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2005 में अजय देवगन (Ajay Devgn), सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) स्टारर फिल्म ‘ब्लैकमेल’ (BlackMail) में एक आइटम नंबर किया था. इसके अलावा उन्होंने गोविंदा की फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ में एक छोटा सा किरदार प्ले किया था. इसके अलावा वो बंगाली, उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्म का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
मनोज तिवारीभोजपुरी का बड़ा नाम मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) अब भले ही फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन वो राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने ना केवल भोजपुरी बल्कि बॉलीवुड फिल्म ’23 मार्च 1931: शहीद’ में भी काम किया है. इसमें उन्होंने वीरभद्र किरदार प्ले किया था. इसमें उनके अपोजिट लीड रोल में ऐश्वर्या राय बच्चन, सनी देओल, बॉबी देओल और अमृता सिंह को देखा गया था.
अवधेश मिश्राभोजपुरी के खतरनाक विलेन में से एक अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) भी हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ (Dirty Politics) में अहम भूमिका प्ले की थी. इसमें नसीरुद्दीन शाह, मल्लिका शेरावत, जैकी श्रॉफ और ओम पुरी जैसे कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया था.
शुभी शर्माराजस्थान से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) ने जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फिल्म ‘वेलकम बैक’ (Welcome Back) में एक आइटम नंबर किया था. इसमें ’20-20′ गाना उन पर फिल्माया गया था.