Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड आज दिया जाएगा

Dadasaheb Phalke Award: सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड आज (25 अक्टूबर) दिया जाएगा. उन्हें यह सम्मान भारतीय सिनेमा में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया जा रहा है. रजनीकांत के नाम की घोषणा अप्रैल में हो चुकी थी. रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड आज (25 अक्टूबर) दिया जा रहा है.

रजनीकांत ने भी अपने जीवन के सबसे बड़े दिन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. अभिनेता को ये पुरस्कार 25 अक्टूबर को दिल्ली में दिया जाएगा. रजनीकांत ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कल एक महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि उन्हें भारत सरकार से सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. यह आपके प्यार और सपोर्ट के बिना मुश्किल था.
रजनीकांत: एक नजर में
अभिनेता रजनीकांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल सिनेमा में ‘अपूर्व रागंगल’ फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने 'बाशा', 'शिवाजी' और 'एंथिरन' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
अभिनेता ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है. अपने शानदार काम के लिए रजनीकांत को भारत सरकार द्वारा साल 2000 में पद्म भूषण और साल 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. अभिनेता अपने फैंस के बीच ‘थलाइवर’ के रूप में माने जाते हैं.
दादा साहब फाल्के पुरस्कार: एक नजर में
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 से हुआ था.
उस वर्ष राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के लिए आयोजित 17वें समारोह में पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया. तब से अब तक यह पुरस्कार लक्षित वर्ष के अंत में अथवा अगले वर्ष के आरम्भ में 'राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार' के लिए आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है. वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.

अन्य समाचार