Highlights स्वतंत्र गवाह प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से 8 करोड़ रुपये NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी
क्रूज ड्रग्स मामले में स्वतंत्र गवाह बने प्रभाकर सईल नाम के शख्स ने एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं। आरोप लगानेवाले प्रभाकर ने खुद को केपी गोसावी (किरण गोसावी) का बॉडीगार्ड बताते हुए दावा किया है कि आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए मांगे गए थे जो 18 करोड़ रुपए पर डील फाइनल हुई थी। जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को दिए जाने थे।
प्रभाकर सईल के आरोपों के बाद आर्यन की गिरफ्तार को लेकर समीर वानखेड़े और एनसीबी पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बीच अभिनेता कमाल आर. खान ने कहा कि समीर वानखेड़े एक दिन जेल जाएंगे। केआरके ने अपनी 42 भविष्यवाणी करते हुए कहा कि एक दिन समीर जेल जाएंगे। केआरके ने इस बाबत कई ट्वीट किए हैं।
केआरके ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख के बेटे आर्यन खान जबरन वसूली की पूरी प्लानिंग में फंस गए थे। गैंग को उम्मीद थी कि शाहरुख अपने बेटे की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगे। कुछ दिनों पहले मैंने अपने एक वीडियो में जबरन वसूली के राज का खुलासा किया था और अब धीरे-धीरे इसकी पुष्टि हो रही है। केआरके का जलवा। इसके साथ ही केआरके ने मामले का खुलासा करने वाले गवाह प्रभाकर सईल की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को प्रभाकर को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए जैसा उसने कहा है कि सबूतो को मिटाने के लिए समीर उसे मार सकते हैं।
प्रभाकर ने खुलासा किया है कि उसने केपी गोसावी और सैम को 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था और 18 करोड़ रुपये में बात बन गई, ऐसा कहते सुना है। प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 18 में से 8 करोड़ रुपये NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी।