मुंबई: बॉलीवुड के तमाम बड़े एक्टर्स फिल्मों के लिए अच्छी खासी रकम चार्ज करते हैं. एक्टर्स के फैंस जानना चाहते हैं कि उनके चहेते सितारे आखिर फिल्मों से कितना काम लेते हैं या फिर उनकी कुल कमाई कितनी है. अगर पिछली कुछ रिपोर्ट्स को देखें, तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) कमाई के मामले में बाकी कई एक्टर्स पर भारी पड़े हैं. आइए, उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जानें, जो कमाई के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं. (फोटो साभारः Instagram/iamsrk/akshaykumar)
शाहरुख खान: शाहरुख सिर्फ एक्टिंग से ही नहीं कमाते हैं, उनकी ‘रेड चिली एंटरटेनमेंट’ नाम की प्रोडक्शन कंपनी भी है, जो कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘पठान’ के लिए लगभग 97 करोड़ रुपये (13 मिलियन डॉलर) चार्ज किया है. (फोटो साभारः Instagram/iamsrk)
अक्षय कुमार: एक्टर 2020 में फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की सूची में शामिल थे. अक्षय की भी एक प्रोडक्शन कंपनी है. (फोटो साभारः Instagram/akshaykumar)
सलमान खान: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाईजान की 2017-18 में कुल कमाई 40 मिलियन डॉलर थी. एक्टर अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘सलमान खान फिल्म्स’ से करोड़ों कमाते हैं. (फोटो साभार instagram@beingsalmankhan)
अमिताभ बच्चन: बिग बी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वे टीवी में भी एक्टिव बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में एक्टर के 5 बंगले हैं. उनके पास 2 फ्लेट भी हैं. अमिताभ बच्चन एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 5 से 6 करोड़ चार्ज करते हैं. (फाइल फोटो)
आमिर खान: एक्टर ने 2016 में आई फिल्म ‘दंगल’ से खूब कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘पीके’ से भी सैंकड़ों करोड़ रुपये कमाए थे. (फोटो साभारः Instagram/khan.ira)
कमल हासन: कमल ने ‘चाची 420’ जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब एक्टर ने 2017 में टीवी शो ‘बिग बॉस’ के तमिल वर्शन को होस्ट किया था, तब उन्हें लगभग 15 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) दिए गए थे. (फोटो साभारः Instagram/ikamalhaasan)
शाहिद कपूर: फिल्म ‘कबीर सिंह’ के रिलीज के बाद शाहिद की डिमांड काफी बढ़ गई है. मुंबई में उनके दो लग्जरी घर भी हैं, जिनकी कीमत 30 करोड़ रुपये (4 मिलियन डॉलर) के आसपास आंकी गई है.(फाइल फोटो)
ऋतिक रोशन: एक्टर अपनी अगली फिल्म ‘रामायण’ में खास रोल निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के लिए लगभग 74 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) चार्ज किए हैं. (फोटो साभार: Instagram@hrithikroshan)
रणबीर कपूर: रणबीर भी फिल्म ‘रामायण’ का हिस्सा हैं. उन्हें भी लगभग 74 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) पे किए जा रहे हैं. इसके अलावा, वे एक दिन के एंडोर्समेंट के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं.(साभार: @ranbir_kapoooor instagram)