B'day Special: सोनी राजदान से शादी करने के लिए महेश भट्ट ने बदला था अपना धर्म

नई दिल्लीः आज एक्ट्रेस सोनी राजदान (Soni Razdan) का जन्मदिन हैं, जो मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट की पत्नी हैं. लोग उन्हें आलिया भट्ट की मां के तौर पर भी पहचानते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि वे भी अपनी बेटी की तरह एक शानदार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इंग्लिश थियेटर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. आइए, आज 25 अक्टूबर को उनके बर्थडे (Soni Razdan Birthday) के मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें जानें.

सोनी को दर्शक फिल्म ‘पेज 3’, ‘सड़क’ और ’36 चौरंगी लेन’ जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए देख चुके हैं. एक्ट्रेस इंग्लैंड के बर्मिंघम में 25 अक्टूबर 1956 को जन्मीं थीं.
उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत इंग्लिश थियेटर से की थी. वे कुछ टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. वे दूरदर्शन के पॉपुलर शो ‘बुनियाद’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने सुलोचना का रोल निभाया था.

अपनी दोनों बेट‍ियों आल‍ि‍या और शाहीन के साथ सोनी राजदान.
महेश भट्ट से उनकी शादी 20 अप्रैल 1986 को हुई थी. सोनी से जुड़ने से पहले महेश का किरण भट्ट और परवीन बॉबी के साथ अफेयर था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब महेश और किरण साथ में रहते थे, तब सोनी राजदान से उनका अफेयर चल रहा था. उनसे शादी के लिए तब महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था.
सोनी राजदान ने 1998 में सिमी गरेवाल को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनका महेश की पहली पत्नी किरण भट्ट से भी तकरार होता था. सोनी ने कहा था कि वे और महेश एक-दूसरे से काफी मिलते हैं, फिर भी हम आपस में काफी झगड़ते थे. जब तक शादी नहीं हुई थी, तब तक दिक्कतें थीं.

अन्य समाचार