मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता
आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभुकों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। वे घर बैठे ही समस्याओं को बताकर सामाधान पा सकेंगे। इसके लिए पोषण ट्रैकर ऐप के पोषण डैसबोर्ड में बदलाव किया गया है। जिले में पोषण ट्रैकर को अपडेट किया जा रहा है, जिसके बाद लाभुक इस पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेंगे। ऑनलाइन शिकायत के बाद लाभुकों की समस्या का 24 घंटे के भीतर समाधान कर दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी की जाएगी।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com