बुलंदशहर के ऊंचागांव फोर्ट में राकी और रानी के रोमांस का हुआ फिल्मांकन, रणवीर, आलिया व शबाना आजमी ने लिया शूटिंग में हिस्‍सा

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। करन जौहर की फिल्म राकी और रानी की प्रेम कहानी की शूङ्क्षटग रविवार को भी जारी रही। राकी और रानी के बीच रोमांस के दृश्य शूट किए गए। शूङ्क्षटग के दौरान फोर्ट के बाहर सख्ती बरकरार रही।

बड़े पर्दे की राकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के कुछ दृश्य तीसरे दिन भी बंद कमरे में जारी रहे। फिल्ममेकर करन जौहर मंगलवार से ऊंचागांव फोर्ट में राकी और रानी की प्रेम कहानी की शूङ्क्षटग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि कमरे से लाइट, एक्शन, कैमरा की आवाज आती रहीं। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आलिया भट्ट व अभिनेता रणवीर ङ्क्षसह के बीच रोमांस के सीन शूट किए गए। रानी की मां का किरदार निभाने वाली शबाना आजमी और आलिया भट्ट के दृश्यों की शूङ्क्षटग हुई। दोपहर के बाद रानी और उनकी मां का किरदार निभा रही शबाना आजमी के सीन आलिया के घर की छत पर शूट किए गए। इसमें रानी और उसकी मां के बीच राकी को लेकर संवाद का सीन शूट किया गया। दोपहर बाद छत पर शूट किए गए सीन को देखने के लिए युवाओं ने भरसक प्रयास किए लेकिन फोर्ट की महफूज दीवार और छत के कारण लगातार प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी।
आज आ सकते हैं धर्मेंद्र
फिल्म की शूङ्क्षटग के लिए अभिनेता धर्मेन्द्र के सोमवार को ऊंचागांव फोर्ट पहुंचने की उम्मीद है। धर्मेंद्र फिल्म में राकी के पिता का किरदार निभा रहे हैं।
ऊंचागांव फोर्ट में बंटी और बबली-2 की हो चुकी है शूटिंग
देश- विदेशों में भी कुंवर राजेंद्र पाल सिंह का ऊंचागांव फोर्ट जनपद की शान बढ़ा रहा है। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर होने के बाद भी ऊंचा गांव फोर्ट देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है। फिल्मी दुनिया को भी ऊंचागांव किला बेहद पसंद है। छह माह पहले फिल्म निर्माता करण जौहर ने ऊंचागांव फोर्ट की विजिट की थी। आबादी के बीच में होने के बाद भी पहली नजर में ही उनको फोर्ट बेहद पसंद आया। किले की दीवारें ऊंची होने के कारण आसपास से शूटिंग को कोई भी व्यक्ति देख नहीं सकता, यह उन्हें ठीक लगा। ऊंचागांव फोर्ट की बदौलत अब जिला बॉलीवुड की दुनिया में अपनी नई पहचान बना रहा है। राकी और रानी फिल्म की शूटिंग से पहले ऊंचा गांव में फिल्म निर्माता आदित्य चौपड़ा 2020 में बंटी और बबली -2 फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं। इस फिल्म के कई सीन फोर्ट, बाजार व नहर किनारे कई सीन शूट किए गए थे। वहीं कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। एक चैनल पर चल रहे सीरियल पिंजरा की भी दो माह तक फोर्ट में शूटिंग हुई थी।

अन्य समाचार