संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले के नक्सल प्रभावित चानन प्रखंड की 10 पंचायतों में रविवार को पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पंचायत का कौन बनेगा मुखिया, किसके सिर होगा सरपंच का ताज और किसकी होगी पंचायत समिति सदस्य पद पर जीत और किसके जिम्मे होगी जिला परिषद सदस्य की कमान के कयास लगने शुरू हो गए हैं। चानन प्रखंड के मतदाताओं ने कुल 930 अभ्यर्थियों का भाग्य तय कर ईवीएम में बंद कर दिया है। शाम तीन बजे मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही चानन के कुल 145 मतदान केंद्रों से पेट्रोलिग पार्टी ईवीएम लेकर देर शाम पालिटेक्निक कालेज लखीसराय में बनाए गए वज्रगृह में पहुंचने लगी। वहां पंचायत वार पोल्ड ईवीएम संग्रह करने के लिए बनाए गए काउंटर पर पीठासीन पदाधिकारी और पीसीसीपी पार्टी ने ईवीएम और मतपेटी जमा कराया। हालांकि भलूई सहित कुछ पंचायतों के बूथ से ईवीएम और मतपेटी विलंब से वज्रगृह पहुंचे। जानकारी हो कि कालेज परिसर में जमा ईवीएम को अलग-अलग कमरों में सुरक्षित रखा गया है। सरपंच और पंच पद का चुनाव मतपत्र से कराया गया है। इसलिए दोनों पद की मतपेटी को एक वज्रगृह मे रखा गया है। जबकि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला परिषद सदस्य के पोल्ड ईवीएम को अलग-अलग वज्रगृह में रखा गया है। मतदान समाप्ति के बाद जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी ईवीएम और मतपेटी जमा होने तक पालिटेक्निक कालेज में जमे रहे। ----
ईवीएम में कैद हुआ अभ्यर्थियों का भाग्य कल होगा फैसला
चानन प्रखंड में कुल 313 पदों का चुनाव होना था जिसमें 78 पद पर एकल अभ्यर्थी के रहने के कारण ये सभी निर्विरोध निर्वाचित होंगे। रविवार को शेष 235 पद के लिए मतदान हुआ। इसके लिए 930 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। इन सभी का भाग्य ईवीएम और मतपेटी में बंद हो गया है। 26 अक्टूबर को मतगणना के बाद इन अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला होगा। चानन प्रखंड की कुल 10 पंचायतों में मुखिया के 10 पद के लिए 78 अभ्यर्थी, जिला परिषद के एक मात्र सीट के लिए चार महिला अभ्यर्थियों के अलावा सरपंच पद के लिए 74, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 650, पंच के लिए 123 और पंचायत समिति सदस्य के लिए 83 अभ्यर्थियों का भाग्य मतदाता ने ईवीएम में सील कर दिया है।