Gun Fire Case : एलेक बाल्डविन होने वाले हैं दुनिया की नजरों से गायब, क्या खुद को केस से बचाने की है साजिश?

हाल ही में हॉलीवुड एक्टर एलेक बाल्डविन की अपकमिंग फिल्म ‘रस्ट’ की शूटिंग के दौरान एक्टर द्वारा प्रॉप गन से फायर किए जाने से एक फीमेल सिनेमैटोग्राफर हलिना की मौत और फिल्म के डायरेक्ट के घायल होने की खबर लगातार चर्चा में है अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. एलेक बॉल्डविन अब अपने अगले सभी प्रोजेक्ट्स को रद्द करके लोगों की नजर से दूर जाने की कोशिश में हैं. क्योंकि अगर उन पर केस चला तो उन्हें सजा भी हो सकती है. उन्हें पता था कि बंदूक में असली गोली है और वो गोली उसने चल गई और सिनेमेटोग्राफर की जान चली गई.

असिस्टेंट डायरेक्टर ने दिया बयान
रिपोर्टर्स के मुताबिक इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर डेव हॉल्स ने एक हलफनामे में बताया है उन्होंने रिहर्सल के दौरान इस बात को इंगित कर दिया था कि ये गन लोडेड है और ये किसी हादसे का सबब बन सकती है लेकिन तब तक एलेक द्वारा गन का ट्रिगर दबा दिया गया था. जिसके बाद बड़ा हादसा घटित हुआ.
जिसमे 42 साल की फीमेल सिनेमेटोग्राफर हलीना की मौत हो गई और फिल्म के डायरेक्ट सूजा गंभीर रूप से घायल हो गए.जिनकी हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है.हालांकि अब तक इस पूरे मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नही हुई. स्थानीय पुलिस ने कहा है कि वो पूरी घटना की जांच कर रही है और वो बंदूक बरामद कर ली गई है जिससे गोली चली थी.
घटना से टूट गए थे एक्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद फिल्म के सेट पर एलेक बाल्डविन को रोते हुए देखा गया इतना ही नहीं जांचकर्ताओं की पूछताछ के बाद बाल्डविन मौके पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे. इस बीच बाल्डविन को पुलिस ने घटना के बाद हिरासत में ले लिया था लेकिन उन्हें पूछताछ के बाद बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया था.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म सेट तमाम सुरक्षा और प्रोटोकॉल के बावजूद ऐसी दुर्घटना कैसे हो सकती है.कई लोग इसे कोई साजिश बता रहे तो कई इसे सिर्फ दुर्घटना ही मान रहे हैं.वहीं गोलीबारी की इस घटना के बाद कई लोगों का आरोप है कि एक्टर एलेक बाल्डविन ने ड्रग्स के नशे में गोली चलाई है.
क्या था पूरा मामला
अमेरिकी राज्य पुलिस ने कहा कि, अभिनेता एलेक बाल्डविन ने गुरुवार को 19th सेंचुरीन प्रोडक्शन हाउस के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जहां उनसे गोली चली है, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि फिल्म के डायरेक्टर का घायल हो गए हैं.जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना दक्षिण-पश्चिमी अमेरिकी राज्य में “रस्ट” फिल्म के सेट पर हुई. सांता फ़े में शेरिफ ने एक बयान में कहा है कि हेलीना हचिन्स और जोएल सूजा को “उस समय गोली लगी, जब एलेक बाल्डविन एक बन्दूक को हाथ में लेकर देख रहे थे.
रणवीर सिंह भी रखेंगे दीपिका पादुकोण के लिए करवाचौथ का व्रत, 'द बिग पिक्‍चर' के सेट्स पर लगाई पत्नी के नाम की मेंहदी

अन्य समाचार