Aryan Khan Drugs Case: Hansal Mehta ने उठाई समीर वानखेड़े को बर्खास्त करने की मांग, बोले 'रिश्वत लेने के आरोप...'

Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के ड्रग केस हर गुजरते दिन के साथ नए मोड़ आ रहे हैं। हालिया रिपोर्ट्स में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले के गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) ने कथित तौर पर समीर पर जबरन वसूली और केपी गोसावी (KP Gosavi) को शामिल करने का आरोप लगाया है, जिसकी आर्यन के साथ सेल्फी वायरल हुई थी। इस आरोप के बाद कई लोग एनसीबी अधिकारी के खिलाफ सामने आए हैं। हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर निदेशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपने ट्वीट में समीर से इस्तीफा देने को कहा है।

हंसल मेहता शुरुआत से ही आर्यन खान और शाहरुख खान के समर्थन में खड़े हुए। हंसल ने ट्वीट में लिखा, 'समीर वानखेड़े को तब तक इस्तीफा देना चाहिए जब तक कि ये गंभीर आरोप साबित नहीं हो जाते। बेगुनाही साबित करने की जिम्मेदारी सिर्फ उन्हीं पर ही क्यों होनी चाहिए जिन्हें उन्होंने गिरफ्तार किया है?' यह पहली बार नहीं है जब निर्देशक शाहरुख के बेटे के समर्थन में खड़े हुए हैं। उन्होंने पहले भी आर्यन की गिरफ्तारी पर निराशा व्यक्त की थी।
Sameer Wankhede must resign until these (serious) charges are disproved. Why should the onus of proving innocence only be upon those he arrests?
— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 24, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभाकर सेल ने केपी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड होने का दावा किया है और कहा है कि उन्होंने गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ रुपये के सौदे के बारे में सुना है। 18 करोड़ रुपये में से करीब 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर लोग एनसीबी के खिलाफ तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। आर्यन खान की जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर के दिन बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है।

अन्य समाचार