Aashiqui Trailer: मनोरंजन के साथ समाज में अहम संदेश भी देंगे खेसारी लाल, पर्दे पर फिर जमाएंगे आम्रपाली के साथ केमिस्ट्री

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की जान खेसारी लाल यादव एक बार फिर फैंस के बीच धमाका करने के लिए तैयार हैं। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म आशिकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में खेसारी मनोरंजन के साथ समाज के लिए बड़ा मैसेज लेकर आ रहे हैं, जो देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है। लेकिन इसके अलावा ये फिल्म अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि 'आशिकी' में खेसारी लाल यादव के आम्रपाली दूबे एक दूसरे के साथ आशिकी करते नजर आएंगे।

खेसारी और आम्रपाली के बीच पिछले काफी वक्त से अनबन चल रही हैं, ऐसे में फैंस ने तो दोनों को ऑनस्क्रीन साथ में एक जोड़ी की तरह देखने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन अब एक बार फिर दोनों साथ बड़े पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतने आने वाले हैं।
बात करें फिल्म की तो, इसमें खेसारी ब्राह्मण जाति के हैं और आम्रपाली शुद्र जाती की हैं। फिल्म में खेसारी पूरे समाज और अपने परिवार के खिलाफ जाकर ना सिर्फ आम्रपाली से शादी करते हैं, बल्कि अपने लोगों द्वारा ठुकराए जाने के बाद आम्रपाली के जाति को स्वीकार कर लेते हैं और उन्ही का जीवन जीना शुरू कर देते हैं। अपने प्यार के लिए खेसारी का ये योगदान फैंस को कितना पसंद आता है, ये देखना दिलचस्प रहने वाला है।
Enterr10 Rangeela के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस ट्रेलर को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 66 हजार लोगों ने इस पर लाइक बटन प्रेस कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। फिल्म में खेसारी और आम्रपाली के अलावा कुणाल सिंह, प्रकाश जैश और श्रुति राव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है और निर्माता है प्रदीप के मिश्रा।

अन्य समाचार