आर्यन खान केस में हुआ बड़ा चौकाने वाला खुलासा

Sunday, Oct 24, 2021

Search
आर्यन खान केस में हुआ बड़ा चौकाने वाला खुलासा
By Iti Mishra
Oct 24 2021 01:38 PM
मुंबई: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आए दिन चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस केस में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार हुए हैं और जेल में बंद हैं। अब उनके खिलाफ केस में पंच बनाए गए प्रभाकर सेल ने एक हलफनामा देकर बड़े खुलासे किए हैं। मिली जानकारी के तहत पंच प्रभाकर ने एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी पर बड़े और गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में प्रभाकर ने इस केस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा, 'उसने केपी गोसावी और सैम को 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था और 18 करोड़ पर बात बनी, ऐसा कहते सुना।'
इसी के साथ प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि, 'गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी।' वहीं प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि, 'क्रूज पर छापेमारी के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ केपी गोसावी और सैम को नीले रंग की मर्सिडीज कार में एकसाथ करीब 15 मिनट तक बात करते उसने देखा था।'
इसी के साथ प्रभाकर ने यह भी बताया कि, 'उसके बाद गोसावी ने उसे फोन किया था और बतौर पंच बनने को कहा था। एनसीबी ने उससे 10 सादे कागज पर दस्तखत करवाए थे।' वहीं प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि, 'उसने 50 लाख नगदी से भरे दो बैग गोसावी को दिए। 1 अक्टूबर को रात 9 बजकर 45 मिनट पर गोसावी ने फोन कर 2 अक्टूबर की सुबह 7:30 बजे तक तैयार होने और एक स्थान पर आने को कहा था। गोसावी ने उसे कुछ तस्वीरें दी थीं और ग्रीन गेट पर उन लोगों की पहचान करने के लिए कहा था, जो फोटो में हैं।' आपको बता दें कि केपी गोसावी वही व्यक्ति है, जिसकी तस्वीर आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी।
आर्यन खान को लेकर NCB ने लगाया ये बड़ा आरोप
अपने बच्चों को लेकर शाहरुख खान को है ये डर, खुद किया खुलासा
मुस्लिम होकर भी जेल में रोज भगवान की आरती कर रहे है आर्यन खान

अन्य समाचार