एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चर्चा में बनीं हुई है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल से जुड़ा हुआ है। ईडी इस मामले में एक्ट्रेस को दो बार पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद जैकलीन अपना बयान दर्ज करवाने ईडी ऑफिस पहुंची थी। शनिवार 23 अक्टूबर को चंद्रशेखर के वकील ने मीडिया को बताया था कि जैकलीन 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी सुकेश को डेट कर रही थीं। अब जैकलीन के प्रवक्ता ने एक्ट्रेस की ओर से बयान जारी कर कह
मुंबई. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चर्चा में बनीं हुई है। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला सुकेश चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल से जुड़ा हुआ है। ईडी इस मामले में एक्ट्रेस को दो बार पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद जैकलीन अपना बयान दर्ज करवाने ईडी ऑफिस पहुंची थी। शनिवार 23 अक्टूबर को चंद्रशेखर के वकील ने मीडिया को बताया था कि जैकलीन 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी सुकेश को डेट कर रही थीं। अब जैकलीन के प्रवक्ता ने एक्ट्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा है कि वे सुकेश या उनकी वाइफ लीना मारिया पॉल के साथ नहीं जुड़ी थीं।
सुकेश के वकील ने कोर्ट के सामने दावा किया कि इस केस में नोरा फतेही और जैकलीन को सीधा-सीधा फायदा हुआ है और वह खुद को पीड़ित बता रही हैं। वहीं जैकलीन के प्रवक्ता ने कहा- 'ईडी जैकलीन फर्नांडिस को गवाह के तौर पर गवाही देने के लिए बुला रही है। उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं और वे भविष्य में भी जांच में एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगी। जैकलीन ने उन कथित निंदनीय बयानों का खंडन किया है, जो कपल के साथ उनके संबंधों को लेकर है।'
बता दें चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने कहा था कि जैकलीन और सुकेश डेट कर रहे थे। अगस्त में एक्ट्रेस 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए ईडी के सामने पेश हुई थीं। एक्ट्रेस का बयान 'प्रवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट' के प्रावधानों के तहत दर्ज हुआ था। जाहिर है कि एजेंसी कुछ नए सबूतों के साथ उनसे और मुख्य आरोपी (चंद्रशेखर और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल) से पूछताछ करना चाहती है।