नई दिल्ली
WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। यह अब ऐप तस्वीरें एडिट करने के लिए Undo और Redo बटन पर काम कर रहा है। कंपनी WhatsApp Status के लिए भी एक नया Undo बटन लाने जा रही है। यह Undo बटन स्टेटस लगाते समय आपसे हुई गलती को चुटकियों में सुधार देगा।खबर है कि मुताबिक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो इसके यूजर्स को गलती से पोस्ट किए गए स्टेटस अपडेट को तुरंत डिलीट करने में हेल्प करेगा। इसके लिए ऐप में एक Undo बटन दिया जा रहा है। यह बटन Status Sent मैसेज के ठीक बगल में होगा। इसकी वजह से आप स्टेटस लगते ही तुरंत एक्शन ले सकते हैं। अक्सर गलती से स्टेटस पर तस्वीरें या वीडियो अपलोड हो जाती हैं जिनको एडिट करने में यहा काम आएगा।
यह भी पढ़ें— इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाएंगी दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति की बेटी, जानिए क्यों
हालांकि, व्हाट्सएप पर पहले से ही यूजर्स को स्टेटस डिलीट करने का ऑप्शन मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको पहले Status सेक्शन में जाकर स्टेटस सिलेक्ट करना होता है उसके बाद डिलीट कर सकते हैं। लेकिन यह काफी लंबा प्रोसेस है और इतनी देर में हो सकता है आपके कई कॉन्टैक्ट उस स्टेटस को देख भी लें। ऐसे में अब नया बटन तस्वीर/वीडियो हटाने का काम तेजी से कर सकेगा।