Sunday, Oct 24, 2021
Search
'शाहरुख खान के BJP में शामिल होते ही चीनी पाउडर बन जाएंगे ड्रग्स': मंत्री छगन भुजबल
By Iti Mishra
Oct 24 2021 09:26 AM
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान से जुड़े मामले में लगातर NCB और बीजेपी पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। कुछ समय पहले से महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री नवाब मलिक लगातार NCB को निशाने पर ले रहे हैं। अब उनके बाद उद्धव के एक और मंत्री छगन भुजबल ने बीते शनिवार को आर्यन केस को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। जी दरअसल बीते शनिवार को छगन भुजबल ने कहा, 'अगर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भगवा पार्टी में शामिल होते हैं तो 'ड्रग्स चीनी का पाउडर बन जाएगा।'
आप सभी जानते ही होंगे कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था और जमानत याचिका खारिज होने के बाद फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में आर्थर रोड जेल में बंद हैं। ऐसे में बीते शनिवार को एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, 'गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त 3,000 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच करने के बजाय, एनसीबी शाहरुख खान का पीछा कर रहा था। अगर शाहरुख खान भाजपा में शामिल होते हैं तो ड्रग्स चीनी पाउडर बन जाएंगे।'
आपको बता दें कि इससे पहले नवाब मलिक भी आर्यन के केस इंचार्ज समीर वानखेड़े पर गंभीर सवाल खड़े कर चुके हैं। बात करें आर्यन के बारे में तो उनकी जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। आर्यन खान इस समय मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ आर्यन केस पर बाबा रामदेव ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'नशे के विनाशकारी तंत्र को भारत की युवा पीढ़ी के लिए घातक कहा है। जिन्हें लोग रोल मॉडल मानते हैं, वे लोग नशे के चक्कर में फंस रहे हैं। इससे लोगों को गलत प्रेरणा मिलती है। सारी इंडस्ट्री को मिल कर अपना कचरा साफ करना चाहिए, नहीं तो यह उनके लिए (बॉलिवुड इंडस्ट्री) भी खतरनाक और आत्मघाती होगा।'
अपने बच्चों को लेकर शाहरुख खान को है ये डर, खुद किया खुलासा
मुस्लिम होकर भी जेल में रोज भगवान की आरती कर रहे है आर्यन खान
NCB ने शुरू की आर्यन खान के बैंक खातों की जांच, हो सकते है कई बड़े खुलासे