संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले चार शिक्षकों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है। बीडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, प्राथमिक विद्यालय ततमा टोला हथिऔंधा के शिक्षक शंभू कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहीजगतपुर के शिक्षक कुमोद कुमार व बुनियादी विद्यालय मधुकरचक के शिक्षक अभय कुमार चौधरी से 22 अक्टूबर को स्वच्छ तरीके से नामांकन प्रक्रिया पूरी नही करने व नामांकन पंजी जांच में अनियमितता पाए जाने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती गई है। जो कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता दर्शाता है। इस संबंध में उपर्युक्त शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी उमेश प्रसाद से मोबाइल बंद रखने व नामांकन स्थल से बिना सूचना का गायब हो जाने पर स्पष्टीकरण की मांग किया है। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने संबधित कर्मियों को जमकर फटकार लगाया।
आचार संहिता उल्लंघन मामले में एक दर्जन प्रत्याशियों पर केस यह भी पढ़ें