हाल ही में हॉलीवुड एक्टर एलेक बाल्डविन की अपकमिंग फिल्म 'रस्ट' की शूटिंग के दौरान एक्टर द्वारा प्रॉप गन से फायर किए जाने के कारण एक फीमेल सिनेमैटोग्राफर हलिना की मौत और फिल्म के डायरेक्ट के घायल होने की खबर ने दुनिया भर में सनसनी मचा दी है.
एक्टर इस घटना के बाद काफी दुख और सदमे में हैं और उन्होंने इस घटना पर एक माफीनामा ट्वीट के जरिए शेयर करते हुए लिखा है 'उनके परिवार, आपको, फिल्म के क्रू मेंबर्स के लिए प्रार्थना.
मुझे इस घटना के लिए बहुत खेद है. मैं बयां भी नहीं कर सकता कि इस घटना से मैं कितना स्तब्ध हूं. वे एक पत्नी, एक मां और बहुत प्यारी सहकर्मी थीं. मैं पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं. मैं उनके पति से लगातार बातचीत कर रहा हूं. मैं उन्हें हर संभव मदद देने के लिए तैयार हूं. उनके पति और बेटे के लिए मेरा दिल टूट गया है'
ट्वीट में बताया अपना दर्द
1-There are no words to convey my shock and sadness regarding the tragic accident that took the life of Halyna Hutchins, a wife, mother and deeply admired colleague of ours. I'm fully cooperating with the police investigation to address how this tragedy occurred and
— AlecBaldwin(HABF) (@AlecBaldwin) October 22, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
2- I am in touch with her husband, offering my support to him and his family. My heart is broken for her husband, their son, and all who knew and loved Halyna.
— AlecBaldwin(HABF) (@AlecBaldwin) October 22, 2021
function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}}
नहीं हुआ है मामला दर्ज
बताया जा रहा है इस पूरी घटना पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है वो फिलहाल मामले की जांच कर रही है .दरअसल हादसे के बाद हलिना (सिनेमैटोग्राफर) को अल्बुकर्क के न्यू मैक्सिको अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. वहीं फिल्म के डायरेक्टर भी अस्पताल में मौत की जंग लड़ रहे हैं.
ऐसे में पुलिस द्वारा इस बात की जांच की जा रही है कि क्या फिल्म में जो गन इस्तेमाल की जा रही थी उसमें असली गोलियां भरी हुई थीं क्योंकि हॉलीवुड के कुछ निर्देशक अपनी फिल्म में किसी भी सीन को शूट करने के लिए असली सामान को इस्तेमाल करना पसंद करते हैंय जिससे पर्दे पर वह चीज नकली न दिखे.
रोने लगे थे बाल्डविन
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद फिल्म के सेट पर एलेक बाल्डविन को रोते हुए देखा गया इतना ही नहीं जांचकर्ताओं की पूछताछ के बाद बाल्डविन मौके पर ही फूट-फूटकर रोने लगे थे. इस बीच बाल्डविन को पुलिस ने घटना के बाद हिरासत में ले लिया था लेकिन उन्हें पूछताछ के बाद बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया था.
आपको बता दें प्रोप गन के साथ ऐसी घटनाएं कम ही हुईं हैं.हालांकि इससे पहले मार्शल आर्ट स्टार ब्रूस ली के 28 वर्षीय बेटे ब्रैंडन ली की 1993 में 'द क्रो' के सेट पर भी गोली लगने से मौत हो गई थी और ये खबर भी काफी चर्चाएं रही थी.
Akshay Kumar ने शेयर की पंकज त्रिपाठी के साथ वीडियो, दोनों स्टार ने किए उज्जैन में महाकाल के दर्शन