मधेपुरा। लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत अंतर्गत तिरासी टोला के समीप 10 दिनों में दूूसरी बार चौसा वितरणी 54 आरडी नहर का बायां बांध टूट जाने से किसान परेशान हैं।
किसान राजेश मेहता, मुकेश मेहता, कुंदन भगत, चंदेश्वरी मेहता, मंटू भगत, जवाहर मेहता, निर्मल मंडल, कमलेश्वरी मेहता, चंद्रदेव भगत, मंटू मेहता, प्रमोद मंडल ने बताया कि नौ अक्टूबर को अचानक नहर टूटने से कई एकड़ फसल जलमग्न हो गया था। सूचना पर सिचाई विभाग के अधिकारी के निर्देश पर मौसमी मजदूरों ने आनन फानन में नहर का कटाव बांध दिया था। नहर में पानी का दवाब कम रहने के कारण खेतों में पानी जाना बंद हो गया था। इधर झमाझम बारिश के कारण नहर में पानी बढ़ने से बुधवार को उक्त नहर का बांधा गया बांध पुन: टूट जाने से किसान परेशान है। इसकी शिकायत संबधित पदाधिकारी से करने के बाद भी बांध नहीं बांधा जा सका है। जिससे किसानों को अपनी फसल का नुकसान होने की चिता सता रहीं है। किसानों ने जिला प्रशासन से कटाव स्थल को मजबूती से बंधवाने की मांग किया है। वहीं मुआवजा की मांग को लेकर एसडीएम को आवेदन देने की बात बताया है।