टेक डेस्कः दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने सोमवार रात के इवेंट में कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। इस इवेंट में नए MacBook Pro, AirPods 3 और नए चिपसेट लॉन्च किए हैं। नए मैकबुक प्रो 14 इंच और 16 इंच के मॉडल्स में नए M1 Pro और M1 Pro Max चिपसेट के साथ आए हैं। इसके अलावा, HomePod Mini को भी इवेंट में नए कलर ऑप्शंस में शोकेस किया गया है। नए MacBook Pro की इतनी है कीमत M1 Pro और M1 Pro Max चिपसेट के साथ आए नए MacBook Pro का ऑर्डर 18 अक्टूबर से शुरू हो गया है। 14 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,999 डॉलर रखी गई है। जबकि 16 इंच वाले नए मैकबुक प्रो की कीमत 2,499 डॉलर रखी गई है। इनकी शिपिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी। भारत में इतनी होगी नए मैकबुक प्रो की कीमत नए चिपसेट के साथ आए ऐपल के नए MacBook Pro भारत में भी आज से ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। 14 इंच वाले मॉडल की कीमत 1,94,900 रुपए से शुरू होती है। वहीं, 16 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 2,39,900 रुपए है। सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्जिंग नए MacBook Pro फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आए हैं। 30 मिनट में यह 50 फीसदी तक चार्ज हो जाते हैं। 14 इंच वाला मॉडल 17 घंटे का विडियो प्लेबैक देता है। वहीं, 16 इंच वाला मॉडल 21 घंटे का विडियो प्लेबैक देता है। नए मैकबुक प्रो MagSafe, HDMI, थंडरबोल्ट 4 और नॉच के साथ आए हैं। इनमें कोई टच बार नहीं है। साथ ही, नए मैकबुक प्रो में फुल-साइज फंक्शन कीज और नया ब्लैक कीबोर्ड डिजाइन दिया गया है। नए MacBook Pro सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शंस में आए हैं।पावर परफॉर्मेंस के साथ आए नए चिपसेट ऐपल ने नया Mi Pro चिपसेट लॉन्च किया है। Mi Pro प्रोसेसर में 10 कोर, 5nm डिजाइन और 33.7 बिलियन ट्रैन्जिस्टर्स दिए गए हैं। यह 8 हाई-परफॉर्मेंस कोर और 2 इफिशिएंसी कोर के साथ आया है। साथ ही, ऐपल ने M1 Max चिपसेट भी लॉन्च किया है, यह 400GB/s मेमोरी बैंडविड्थ और 57 बिलियन ट्रैन्जिस्टर्स के साथ आया है। इसमें डबल मेमोरी बैंडविड्थ है। यह ऐपल की तरफ से बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा चिप है। इस प्रोसेसर में 32-कोर GPU हैं और M1 के मुकाबले GPU परफॉर्मेंस 4 गुना तेज है। ऐपल का दावा है कि M1 Pro और M1 Max का परफॉर्मेंस M1 और PC चिप के मुकाबले बेहतर पावर परफॉर्मेंस है।Air Pods को भी किया गया लॉन्च इस इवेंट में नए AirPods को भी लॉन्च किया गया। ये AirPods Spatial Audio के बेनिफिट्स के साथ आते हैं। ये 3D-जैसे ऑडियो एक्सपीरिएंस यूजर्स को देते हैं। ये नए AirPods का डिजाइन AirPods Pro से काफी ज्यादा मिलता है। म्यूजिक और फोन कॉल कंट्रोल करने के लिए एक फोर्स सेंसर का यूज किया गया है। पावरफुल बेस और क्रिस्टल क्लियर हाई के लिए लो-डिस्ट्रोटेशन ड्राइवर का यूज किया गया है। इसका contoured डिजाइन बेहतर साउंड ऑफर करने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। इसके अलावा इसमें एडेप्टिव EQ भी दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने दावा किया है ये 6 घंटे तक चलेगी। चार्जिंग केस के साथ AirPods 30 घंटे तक की बैटरी बैकअप दे सकते हैं। AirPods 3 की कीमत 179 डॉलर रखी गई है। इसे आज से ही ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी अगले वीक से शुरू होगी। ऐपल म्यूजिक के तहत कंपनी ने ऐपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऐलान किया है। इसके तहत Siri के जरिए ऐपल म्यूजिक को इंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा HomePod mini को तीन नए कलर येलो, ऑरेंज और ब्लू में पेश किया गया है।