संवाद सूत्र, पंचदेवरी (गोपालगंज) : दो दिन से लापता युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष के बारे में कुछ पता नहीं चलने से आक्रोशित पंचदेवरी प्रखंड के रूपपोइया गांव के ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीण जितन मोड़ पर जमुनहां-बथुआ पथ को जाम कर धरना पर बैठ गए। आक्रोशित ग्रामीण लापता राजद नेता को बरामद करने की मांग कर रहे थे। पांच घंटे तक सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए।
बताया जाता है कि रूपपोइया गांव निवासी स्वर्गीय अच्छेलाल यादव के पुत्र अखिलेश यादव उर्फ पप्पू यादव युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष हैं। इनके भाई मुखिया पद का चुनाव लड़ रहे हैं। दो दिन पहले राजद नेता अखिलेश यादव अचानक अपने घर से लापता हो गए। स्वजनों ने इसकी सूचना कटेया थाना पुलिस को दिया, लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी लापता राजद नेता के बारे में पता नहीं चल सका। जिससे आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने जितन मोड़ पर जमुनहां- बथुआ पथ को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस सूचना देने के बाद भी लापता राजद नेता को बरामद करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ कटेया थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच गए, लेकिन ग्रामीणों ने इनकी एक नहीं सुनी। वे वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। पांच घंटे तक सड़क जाम के बाद मौके पर पहुंचे हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने ग्रामीणों को समझाकर उन्हें शांत करा दिया।
--------------
फोटो फाइल : 18 जीपीएल 5
कैप्शन : धरना देते ग्रामीण
- सूुचना देने के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप
- लापता राजद नेता के भाई लड़़ रहे मुखिया पद पर चुनाव