दिल्ली मेट्रो : यलो लाइन के 37 मेट्रो स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा शुरू, अगले साल तक गाड़ी में भी कनेक्टिविटी

विस्तार

दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन के सभी 37 स्टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट के इस्तेमाल में अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार से हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच रविवार से निशुल्क वाई-फाई की सुविधा की शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को ई मेल, गूगल, वाट्सएप, विडियो या ऑडियो कॉल करने में दिक्कतें नहीं पेश आएंगी। फिलहाल ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर वाई फाई की सुविधा उपलब्ध है। अगले साल तक मेट्रो के अंदर भी यात्रियों को सभी लाइनों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। कोरोना महामारी काल में विपरीत हालात के बावजूद डीएमआरसी ने त्योहारों के सीजन में इस सेवा की शुरुआत कर दी है। येलो लाइन परअधिकांश अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। यह लाइन सुदूर उत्तरी दिल्ली,सेंट्रलव साउथ दिल्ली से गुजरते हुएगुरुग्राम तक पहुंचती है।यात्रियों को हाई इंटरनेटस्पीड मुहैया करने के लिए 37स्टेशनोंपर 330सेअधिक 'एक्सेस पॉइंट ' लगाए गए हैं। दिल्लीयूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपसके नजदीक इस लाइन पर रोजाना हजारोंछात्रों के लिए फ्रीवाई-फाई की सुविधा वरदान साबित होगी। ऐसे जुड़ सकेंगे हाई स्पीड इंटरनेट से इसलाइन पर फ्री वाई फाई की सुविधा के लिए ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाई फाई नाम के नेटवर्क पर लॉग इन करना होगा। इससे उन्हें हाई स्पीड मुफ्त वाई फाई के उपयोग का मौका मिल सकेगा। नेटवर्क से जुड़ने के लिए ओटीपी प्राप्त होगा, इसे दर्ज करने नियम और शर्तें को भी ओ.के कर कनेक्ट पर क्लिक करने हाई स्पी इंटरनेट एक्सेस का मौका मिलेगा। फिलहाल यह सेवा ब्लू लाइन व एयरपोर्टएक्सप्रेस लाइन पर भी पहलेसे उपलब्ध है। दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सेवाओं के उपयोग में किसी तरह की समस्या होने पर यात्री 9541693693 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। तीन लाइन के 93 स्टेशनों पर लगाए गए 780 एक्सेस पॉइंट, होगी निर्बाध कनेक्टिविटी . येलो लाइन के 37 मेट्रो स्टेशनों पर 330 एक्सेस पॉइंट हैं। . दिल्लीमेट्रो की ब्लू लाइन के 50मेट्रोस्टेशनों पर निर्बाध इंटरनेटकनेक्टिविटी के लिए लगाए गए हैं 400 सेअधिक एक्सेस पॉइंट . एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नईदिल्ली रेलवे स्टेशन से इंदिरागांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट द्वारका सेक्टर-21तक केछह स्टेशनों पर 50सेअधिक 'एक्सेस पॉइंट 'दिए गए हैं। एयरपोर्ट लाइन पर सफर के दौरान भी यात्रियों को फिर मिलेगा बातचीत का मौका मेट्रोस्टेशनों पर निर्बाध वाई-फाईसेवाएं प्रदान करने के लिए मेसर्स टेक्नो सेट कॉम काम कर रही है। अगले एक वर्ष में मेट्रो ट्रेनों के अंदर भीइस सेवा को शुरू करने की तैयारी है। परिचालन के दौरान मेट्रो ट्रेनों में 'एक्सेस पॉइंट ' की स्थापना या अपग्रेडेशन एक चुनौतीपूर्णकार्य है। एयरपोर्ट लाइन की ट्रेनों के अंदर भी फ्री वाई-फाई सेवा की शुरुआत की गई थी। वर्ष 2020मेंकोविड महामारी के दौरान येसेवाएं स्थगित कर दी गईं जिन्हेंअगले कुछ हफ्तों में दोबारा शुरू किए जाने की उम्मीद है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala

अन्य समाचार