मधेपुरा। बीएन मंडल स्टेडियम में बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में मैच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के सीनियर टीम के कप्तान सह बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के आनर गौरी शंकर उर्फ टुनटुन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खेल को शुरू कराया। मैच बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा बनाम साहुगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 25 ओवर के मैच में बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी ने तीन विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसमें आयन कुंवर 27 रन, एहसान अंसारी 60 रन व कर्तव्य गुप्ता 57 रन बनाए। साहुगढ़ क्रिकेट क्लब के गेंदबाज जीशु कुरैशी पांच ओवर में 25 रन देकर दो लिए। वहीं मु. सेफ ने पांच ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिए। जवाब में खेलने उत्तरी साहुगढ़ की टीम ने 21 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 100 रन ही बना पाई। इसमें मु. सेफ 19 रन, हेमंत 22 रन व अस्मिथ राज 21 रन बनाए। बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज आयन कुंवर ने चार ओवर में 18 रन देकर छह विकेट लिए। जबकि एहसान अंसारी ने एक ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिए। मैच का मैन आफ द मैच आयन कुंवर को दिया गया। मैच बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी ने 72 रनों से जीत हासिल कर लिया।