Amazon पर 74,999 रुपये वाला Samsung 5G फोन मिल रहा है 38740 रुपये में, मगर क्या फायदेमंद है डील, जानें

ईकॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन पर सेल के दौरान कुछ स्मार्टफोन को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है, जिसमें से एक स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई भी है. एमेजॉन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, सैमसंग का ये 5जी स्मार्टफोन सिर्फ 38740 रुपये में खरीदा जा सकता है और इस पर 74999 रुपये की कीमत भी लिखी है, जिसे काटा गया है. एमेजॉन पर मिलने वाले यह फोन 5G सपोर्ट, स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 120hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है. ये तीनों ही खास फीचर्स हैं. इन सभी के बावजूद क्या इस फोन को खरीदना एक अच्छा विकल्प है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई एक स्मार्टफोन सीरीज का लाइट वेरियंट है. लुक के मद्देनजर यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन भी लग सकता है. लेकिन इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस प्राइस सेगमेंट के फोन में कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 5जी सपोर्ट दिया गया है.
Samsung Galaxy S20 FE 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन में 6.5 इंच का इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है. इसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. साथ ही इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही यूजर्स 1टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं. सैमसंग के इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जर के साथ आता है. यह फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Samsung Galaxy S20 FE 5G का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy S20 FE 5G के इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ओआईएस वाइड कैमरा है. 8 मेगापिक्सल का टेली कैमरा है. साथ ही तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है. कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
38740 रुपये में खरीदना क्या है सही विकल्प
दरअसल, 38000 रुपये की रेंज में बहुत से ब्रांड अच्छे स्मार्टफोन दे रहे हैं, जिनमें iQOO 7 5G, Oneplus Nord 2, Oneplus 9R और वीवो एक्स60 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं. इन स्मार्टफोन में भी बहुत अच्छे फीचर्स, लेटेस्ट डिजाइन और बेहतर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. इस फोन को लेने से पहले इन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं.
108MP कैमरे वाला Redmi का ये स्मार्टफोन मिल रहा है सस्ता, जानिए ऑफर और स्पेसिफिकेशन
Google पिक्सल लॉन्च इवेंट: फोन में क्या होगा खास और कैसे देखें लाइव स्ट्रीम, यहां जानें सबकुछ

अन्य समाचार