फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देंगे, तो आपकी 'लाइफ स्टोरीज' का क्या होगा

जब ऐप्प को हटा देते हैं, तो आपकी 'लाइफ स्टोरी' का क्या होता है? करीब एक दशक या उससे भी अधिक समय तक लोगों के अपडेट, कमेंट, फोटो, मैसेज, टैग, पोक, ग्रुप और प्रतिक्रियाएं एक डिजिटल घेरे में रहती हैं और फेसबुक समय-समय पर आपको इनकी याद दिलाता रहता है. इस तरह वह यह भी याद दिलाता है कि आप कितने लंबे समय से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते आ रहे हैं.

ऐप्प का इस्तेमाल अगर आप बंद करना चाहते हैं, तो इसके दो रास्ते हैं. इसे या तो डीएक्टिवेट कर दें या फिर डिलीट ही कर दें. जब आप फेसबुक को डीएक्टिवेट करते हैं, तो यह एक तरह से निलंबित हो जाता है.
अगर आप अपने अकाउंट को डिलीट कर देते हैं, तो इसका मतलब होगा कि आपकी प्रोफाइल, फोटो, पोस्ट, वीडियो और जो कुछ भी आपने इसमें जोड़ा है, वह स्थायी रूप से डिलीट हो जायेगा. फेसबुक के मुताबिक, इनमें से कुछ भी आप वापस नहीं पा सकेंगे.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आप पर किस तरह से नजर रखी जा रही है, तो आपको कम से कम एक बार अपने अकाउंट को डिलीट करना ही चाहिए. ऐसा करने से आपको मालूम हो जाता है कि आप पर किस तरह से नजर रखी जा रही है. यह भी पता चलेगा कि आप ऐप्प पर इस माध्यम का किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.
आपका डाउनलोड किया गया डाटा संपर्करहित हो जाता है. इसका क्या मतलब है? आपकी पोस्ट तारीख और समय के हिसाब से आती हैं, लेकिन उन पर कोई प्रतिक्रिया (लाइक आदि जैसे रियैक्शन) और टिप्पणियां (कमेंट्स) नहीं दिखाई देते. यह बात तस्वीरों और वीडियो के मामले में भी है.
अगर आपने किसी पोल (सर्वेक्षण) के संदर्भ में वोट दिया है, तो आपको पोल की जानकारी नहीं मिलेगी, केवल जवाब दिखेंगे. ऐप्प पर आपने जिन सभी लोगों से संवाद किया है, उनके केवल नाम, तारीख और समय की सूची आती है. कुछ अपवाद भी हैं. जैसे कि आपके मैसेज रहते हैं, तो आप अपने वार्तालाप को देख सकते हैं.
फेसबुक पर आने वाले उन इवेंट्स की जानकारी भी क्रम में होती है, जिन पर आपने भाग लेने की इच्छा जताते हुए प्रतिक्रिया दी थी. एक और बात कहना चाहूंगा कि मैं ये जानकारी अपने खुद के डाटा से ले रहा हूं, इसलिए अन्य अपवाद भी हो सकते हैं.

अन्य समाचार