अब तुरंत मिलेगी अपने पोस्टमैन की डिटेल, डाक विभाग ने लॉन्च किया नो योर पोस्टमैन ऐप

नई दिल्ली

अक्सर ऐसा होता है कि पोस्ट ऑफिस (post office) या पोस्टमैन (post man) के बारे में जानने के लिए इधर-उधर पूछताछ करनी पड़ती है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। डाक विभाग ने एक बेहतरीन पहल की है जिसका फायदा सबको मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें— जल्दी से बनवा लें अपना Masked Aadhaar Card, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे बनता है
दरअसल, मुंबई डाक विभाग (mumbai post office) ने राष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर एंड्रॉइड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन 'नो योर पोस्टमैन' (know your postman app) लॉन्च किया है। ऐप के जरिए यूजर इलाके, क्षेत्र पिन कोड और डाकघर के नाम से खोज करने पर अपने बीट पोस्टमैन की डीटेल ले सकता है।
अब आम लोग इस ऐप का उपयोग करके नागरिक अपने बीट पोस्टमैन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मुंबई पोस्टल रीजन द्वारा बनाए गए एप्लिकेशन को 16 अक्टूबर से Google Play Store पर उपलब्ध कराया गया है।

अन्य समाचार