आजकल हर सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत होती है. पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड को सबसे अधिक मान्यता दी जाती है. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर पासपोर्ट बनवाना, किसी सरकारी योजना का फायदा उठाना हो या अन्य काम आधार कार्ड की ही जरूरत होती है.
आधार कार्ड पर 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है. इन 12 अंकों में कार्डधारक के पहचान की पूरी कुंडली दर्ज होती है.
बेहद अहम दस्तावेज होने के कारण इसका बहुत ही एहतियात के साथ इस्तेमाल करना चाहिए. अब तो masked आधार कार्ड आने लगे हैं. मास्क्ड आधार कार्ड में आपके शुरू के 8 नंबर छिपे होते हैं. इन नंबरों पर क्रॉस के निशान “xxxx-xxxx” लगे होते हैं. बाकी के 4 नंबर उजागर होते हैं.
मास्क्ड आधार कार्ड का फायदा यह होता है कि अगर किसी अंजान हाथों में आपका आधार कार्ड चला भी जाता है तो कोई उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता.
आप भी अपने पुराने आधार कार्ड को मास्क्ड आधार कार्ड में बदवा सकते हैं. और यह काम आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है. आप इसे अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं.
Masked आधार कार्ड डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर रजिस्टर्ड करना होगा.
अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यूआईडीएआई पर रजिस्टर्ड है तो आप मास्क्ड आधार कार्ड इस तरह डाउनलोड कर सकते हैं-
– सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. – वेबसाइट पर ‘आधार डाउनलोड करें’ ऑप्शन पर क्लिक करें. – अब आधार/वीआईडी/नामांकन आईडी के ऑप्शन का चयन करें. – Masked आधार के ऑप्शन पर टिक करें. – यहां आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होंगी. – जानकारी दर्ज होने के बाद ‘Request OTP’ पर क्लिक करें. – आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. – इस ओटीपी को दर्ज करें. – यहां कुछ और जानकारी दर्ज करनी होंगी. – इन जानकारियों को दर्ज करने के बाद ‘आधार डाउनलोड करें’ पर क्लिक करें. – आप अपना Masked आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
पासवर्ड से खुलेगा आधार कार्ड अब किसी भी निजी डॉक्युमेंट को खोलने के लिए आपको पासवर्ड डालना होता है. खासकर बैंक संबंधित डॉक्युमेंट्स में. इसी तरह का पासवर्ड आपको डाउनलोड हुए आधार कार्ड के लिए इस्तेमाल करना होगा. पासवर्ड क्या होता है यह डाउनलोड फाइल में दर्ज होता है.
यह पासवर्ड में आपके नाम के पहले चार अक्षर और फिर जन्म का वर्ष होता है.