नई दिल्ली. वनप्लस 9 (OnePlus 9 5G) स्मार्टफोन इस समय काफी कम कीमत पर मिल रहा है. यदि आप वनप्लस 9 लेना चाहते हैं तो आपको ये 40 हजार रुपये से भी कम में मिल सकता है. मार्च 2021 में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 50 हजार रुपये थी. ये कीमत 8GB+128GB वेरिएंट की है. यदि 12GB+256GB वेरिएंट की बात करें तो ये फोन जब लॉन्च हुआ था, तब इसकी कीमत 55 हजार रुपये थी, मगर अब इसे 45 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है.
क्या खूबियां है इस स्मार्टफोन
OnePlus 9 में 6.55 इंच फुल एचडी+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ है. वहीं, OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. यह 65W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
क्या है ताज़ा ऑफर
वनप्लस 9 की नई कीमत 8GB+128GB- वेरिएंट के लिए 46,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 51,999 रुपये है. यह तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट शामिल हैं. इसका मतलब ये हुआ कि लॉन्चिंग प्राइस से 3 हजार रुपये कम में मिल रहे हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड से यूजर 7,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इससे 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा यूजर्स RedCoins की मदद से 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं. यही नहीं, SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई, बजाज फिनसर्व क्रेडिट कार्ड के साथ छह महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई और पुराना फोन एक्सचेंज कराकर 3,000 रुपये तक की एडिशनल छूट का लाभ लिया जा सकता है. ऑफर्स कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.