Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी जीटी नियो 2 मे स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी अटॉमस सपोर्ट, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्टेनलैस स्टील वैपॉर कूलिंग प्लस हीट-सिंक चैम्बर दिया गया है। Realme GT Neo 2 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W की सुपरडर्ट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
यह फोन Realme GT Neo का अपग्रेडेड वर्जन है, हालांकि Realme GT Neo को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। Realme GT Neo 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है। Realme GT Neo 2 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है। फोन को नीयो ब्लैक और नीयो ब्लू और नीयो ग्रीन में खरीदा जा सकेगा। Realme GT Neo 2 की बिक्री 17 अक्तूबर की आधी रात से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।