कानपुर। पीपीएन कॉलेज के प्राचार्य की ई-मेल आईडी से अगर कोई मेल आती है तो सतर्क रहें। क्योंकि यह मेल कॉलेज के प्राचार्य की ओर से नहीं बल्कि किसी हैकर की ओर से भेजी जा रही है, जो आपको ठगी का शिकार बना सकता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीडी पांडेय ने बुधवार को डिप्टी कमिश्नर से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य की मेल आईडी को हैक कर लिया गया है। इस मेल से कई लोगों को मेल भेजकर पैसे की मांग, ई-कार्ड आदि मांगे जा रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इस मेल का दुरुपयोग हैकर विवि या अन्य किसी भी व्यक्ति के साथ कर सकता है। डॉ. पांडेय ने जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com