इनफीनिक्स ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए ग्लोबल मार्केट्स में Note 11 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस नई सीरीज में दो हैंडसेट- Note 11 और Note 11 Pro को पेश किया गया है। नोट 11 प्रो के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 249 डॉलर (करीब 18,760 रुपये) है। कंपनी ने नोट 11 की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है। नोट 11 स्मार्टफोन सेलेस्टियल स्नो, ग्लेशियर ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, नोट 11 प्रो को कंपनी ने हेज ग्रीन, मीथ्रिल ग्रे और मिस्टी ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
इनफीनिक्स नोट 11 प्रो सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन स्मार्टफोन में कंपनी 1080x2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.95 इंच का IPS LCD दे रही है। हैंडसेट में मिलने वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन का डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन और स्लिम बेजल्स के साथ आता है। नोट 11 प्रो स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट भी ऑफर कर रही है।
: Vivo V21 5G Neon Spark लॉन्च: मिल रहा है 2500 का कैशबैक और 10 हजार रु. तक का बेनिफिट, देखें डिटेल
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस दिया गया है। फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस 30x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
: इंतजार खत्म! OnePlus 9RT स्मार्टफोन और OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स लॉन्च; देखें बजट में है या नहीं
फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
इनफीनिक्स नोट 11 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी ने इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशन से अभी पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि इसमें कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस दिया गया है। यह फोन भी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सटेंडेड रैम और ड्यूल स्पीकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। बताते चलें कि इनफीनिक्स के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 10 पर काम करते हैं।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com