नई दिल्ली. वनप्लस (OnePlus) ने आज यानी 13 अक्टूबर 2021 को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 9RT लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि कुछ दिनों के बाद कंपनी इसे भारत में भी पेश कर देगी. ग्राहकों को वनप्लस 9RT के तीन वैरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120Hz का डिस्प्ले दिया जाएगा. वनप्लस 9 और वनप्लस 9R की तरह इस फोन में भी LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज उपलब्ध कराया गया है.
कितनी रखी गई है कीमत? वन प्लस 9आरटी के शुरुआती वैरिएंट में 8GB RAM और 128GB मैमोरी दी गई है. इसकी कीमत करीब 37,400 रुपये (3199 युआन) है. वहीं, 8GB RAM और 256GB मैमोरी वाले वैरिएंट की कीमत करीब 39,800 रुपये (3399 युआन) है. वहीं, 12GB RAM और 256GB मैमोरी वाले टॉप वैरिएंट की कीमत करीब 43,200 रुपये (3699 युआन) है. भारत में पेश किए जाने पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर हो सकता है.
कैमरा और स्क्रीन OnePlus 9RT में 6.62 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट स्क्रीन दिया गया है. इसमें तीन कैमरे का दमदार सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं, फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर उपलब्ध कराया गया है.
और क्या हैं खूबियां? वन प्लस 9RT में 4,500mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट और सुपर-लो लेटेंसी उपलब्ध कराई गई है. वहीं, इसमें 7GB DRAM भी दी गई है. साथ ही वन प्लस 9आरटी में वैपर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. वन प्लस 9RT एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS12 के साथ पेश किया गया है.