मधेपुरा। मुख्यालय के रायब्रदर्स दुर्गा मंदिर, बैष्णवी दुर्गा मंदिर मकदमपुर,चंडी स्थान,एवं भगवती मानस कामना मंदिर खेरहो पूर्वी में नवरात्रा को लेकर पूजा एवं दो दिवसीय मेला का आयोजन शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार आमलोगों से अपील की जा रही है। साथ ही पूजा एवं दो दिवसीय मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय ने प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल में लगे लाउडस्पीकर को सुबह छह बजे से रात 10:00 बजे तक ही बजाने का निर्देश दिया है। साथ ही पूजा पंडाल में शार्ट सर्किट की वजह से आग न लग जाए एवं भगदड़ आदि की संभावना उत्पन्न न हो सके इसके लिए विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि कोई भी पर्व तभी आनंददायक एवं उत्साहवर्धक होता है जब उसे आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से शांति पूर्ण माहौल में मनाया जाए। जबकि थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने सभी पूजा कोटि एवं स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दे। पूजा पंडाल एवं मेला के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चोरी छुपे शराब बेचने वाले सावधान हो जाएं। वरना उसकी खैर नहीं है। दुर्गा पूजा पर्व में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक स्तर से काफी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है।