नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल उम्मीदवारों को NEET एप्लीकेशन फॉर्म में विवरण को संशोधित करने का मौका दिया है. उम्मीदवार अपने फेज 1 और 2 के विवरण में परिवर्तन करने के लिए NEET फेज 2 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की मदद ले सकते हैं. नीट यूजी 2021 का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. NTA द्वारा NEET क्वालीफाइंग क्राइटेरिया के आधार पर NEET UG मेरिट लिस्ट या अखिल भारतीय रैंक (AIR) तैयार करेगा. NEET यूजी परिणाम जारी होने के बाद दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाएगा क्योंकि ओएमआर शीट मशीन ग्रेडेबल हैं. यदि छात्र प्रदर्शित प्रतिक्रियाओं में कोई समस्या पाते हैं तो रिजल्ट जारी होने से पहले अपलोड की गई NEET UG रिस्पॉन्स शीट को चुनौती दे सकते हैं.
NEET 2021 Correction Window: विवरण जिन्हें फेज 1 में एडिट किया जा सकता है
NEET 2021 फेज 1 रजिस्ट्रेशन भाग से केवल कुछ क्षेत्रों को एडिट किया जा सकता है. एडिट किए जा सकने वाले फ़ील्ड नीचे सूचीबद्ध हैं:
– लिंग
– राष्ट्रीयता
– ईमेल पता
– कैटेगरी
– उप-कैटेगरी
NEET 2021 Correction Window: विवरण जिन्हें फेज 2 में एडिट किया जा सकता है
उम्मीदवार फेज 2 रजिस्ट्रेशन में सभी विवरणों को एडिट कर सकते हैं. विवरण जिन्हें ए़डिट किया जा सकता है वे इस प्रकार हैं:
– व्यक्तिगत विवरण
– शैक्षणिक योग्यता विवरण
- जन्म स्थान और राष्ट्रीयता
– माता-पिता की आय का विवरण
– दस्तावेजों को अपलोड करना
NEET 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Correction Window के लिंक पर . स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें. स्टेप 4: जो जानकारी एडिट करना चाहते हैं वे एडिट कर लें. स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म को दोबारा से सबमिट कर दें.
जल्द आएगी नीट परीक्षा की आंसर-की
नीट परीक्षा की आंसर-की जल्द ही जारी कर दी जाएगी. जिन छात्रों ने नीट परीक्षा में भाग लिया था वे नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
NEET Answer Key 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार आंसर-की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर . स्टेप 3: अब एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें. स्टेप 4: आपकी आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी. स्टेप 5: अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें.
: BSEB Dummy Admit Card 2022: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें चेक