भारत में Gmail की सर्विस में आई गड़बड़ी, ईमेल भेजने-रिसीव करने में यूजर्स को हुई दिक्कत

गूगल की मुफ्त ईमेल सर्विस जीमेल मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में बंद हो गई क्योंकि यूजर ईमेल भेजने या रिसीव करने में असमर्थ थे. डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 68 प्रतिशत यूजर्स ने बताया कि वे वेबसाइट में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, 18 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की सूचना दी और 14 प्रतिशत ने लॉगिन समस्या के बारे में बताया.

भारत और कुछ दूसरे देशों में यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत की कि वे जीमेल तक पहुंचने में असमर्थ हैं. एक यूजर ने कहा, मैं मेल भेजने या रिसीव करने में सक्षम नहीं हूं, जीमेल डाउन है. एक दूसरे यूजर ने जिक्र किया, मुझे लगता है, फिर से जीमेल काम नहीं कर रहा है, या मैं अकेला यूजर हूं जो समस्या का सामना कर रहा हूं.
फिलहाल गूगल की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
(IANS इनपुट के साथ)
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें.

अन्य समाचार