विस्तार
जितनी तेजी से इंडिया डिजिटल हो रहा है, उतनी ही तेजी से ऑनलाइन ठगी भी बढ़ रही है। आपके मोबाइल या मेल पर हर दिन न जाने कितने लिंक आते होंगे, जिसमें आपको कोई न कोई बड़ा ऑफर दिया जाता होगा। कुछ लोग तो इस तरह के मैसेज से बच जाते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो इन लिंक के जरिए ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही लिंक अमूल जैसी बड़ी और दिग्गज कंपनी के नाम पर भेजा जा रहा है। क्या किया जा रहा दावा इस लिंक में दावा किया जा रहा है कि अमूल जैसी कंपनी अपने 75 साल पूरे होने पर ग्राहकों के लिए ऑफर लेकर आई है। इस लिंक के जरिए ग्राहकों से कुछ सवाल पूछे जा रहे हैं और सही जवाब देने पर उन्हें छह हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है। लिंक को क्लिक करते ही एक पेज खुलता है, जिसमें अमूल का बड़ा सा लोगो दिखाई देता है। नीचे लिखा है कि कुछ सवालों का जवाब दें और जीतें 6000 रुपए। चार जवाब के बाद शेयर करना होगा लिंक सवालों को खोलते ही आपके पास एक के बाद एक करके चार सवाल आएंगे, जिनके उत्तर देने के बाद आपके पास एक नया टैब खुलेगा। इसमें आपको नौ बॉक्स दिखाई देंगे, जिसमें अगले सवाल का जवाब देने के लिए आपको किसी एक बॉक्स को टच करना होगा। इसके लिए आपको तीन ही मौके दिए जाएंगे। यहां यह भी शर्त रखी गई है कि इस लिंक को आपको 20 दोस्तों या पांच वाट्सएप ग्रुप में भेजना होगा। अमूल ने दी सफाई वायरल हो रहे लिंक पर अमूल ने अपनी सफाई दी है। अमूल का कहना कि उनके नाम पर एक स्पैम लिंक और फेक मैसेज भेजा जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक न करें। कंपनी की ओर से ऐसा कोई कैंपेन नहीं चलाया जा रहा है। DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala