OnePlus 9RT Launch 2021: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस स्वदेश में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 9आरटी लॉन्च करने जा रही है. यह लॉन्चिंग बुधवार को होगी. इसके बाद यह भारत समेत कई दूसरे देशों में लॉन्च होगा. इस फोन को लेकर कई अब तक कई जानकारी लीक्स हो चुकी हैं और कुछ पोस्टर भी सामने आ गए हैं, जिनमें इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है. आइए लॉन्चिंग से पहले जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में.
OnePlus 9RT का डिजाइन
वनप्लस के ऑफिशियल पोस्टर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एक खूबसूरत डिजाइन मिलेगा, जो वनप्लस 9 सीरीज के फोन से बेहतर होगा. मुख्य अंतर इसका कैमरा मॉड्यूल है. बताते चलें कि वनप्लस 9 आर में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप था, अब उसकी जगह तीन कैमरे जगह लेंगे. जरूरी नहीं है कि यह अच्छा कैमरा सेटअप हो क्योंकि ये अच्छा होगा या बुरा वह तो लॉन्चिंग के बाद पता चलेगा. इस फोन में वनप्लस 9आर की तरह ही 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है.
OnePlus 9RT का कैमरा
वनप्लस 9आरटी में IMX766 सेंसर दिया गया है, जो 50 मेगापिक्सल का सेंसर है. यह कैमरा वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो में दिया गया है. हालांकि इस कैमरा सेंसर की जानकारी कंपनी द्वारा कंफर्म नहीं किया है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट पर नॉच कटआउट मिलेगा, जिसमें सेल्फी कैमरा सेटअप मिलेगा, हालांकि इसमें कितने मेगापिक्सल का सेंसर होगा, उसकी जानकारी नहीं दी गई है.
OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन
OnePlus के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलेगा, जिसका जानकारी एक लीक्स पोस्टर से मिलती है. यह प्रोसेसर 5एनएम पर प्रोसेस करता है, जिससे चिपसेट की परफोर्मेंस बढ़ाने में मदद मिलेगी. साथ ही गेमिंग के दौरान इससे बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
यह चिपसेट 12GB एलपीडीडीआर 5 रैम को सपोर्ट करेगी, जिसकी मदद से यूजर्स को 7जीबी तक वर्चुअल रैम बढ़ाने की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस फोन में 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलेगी. इस फोन में सैमसंग E4 एमोलेड पैनल मिलेगा. टिप्सटर ने जानकारी दी है कि यह फोन 4500 mAh की बैटरी के साथ दस्तक देगा, जिसमें 65W Warp Charge सपोर्ट मिलेगा.
OnePlus 9RT स्क्रीन टीजर
OnePlus ने कंफर्म किया है कि वनप्लस 9आरटी में बेहतर कूलिंग सिस्टम और 600Hz अल्ट्रा सेंसटिव टच, जो काफी कम लेटेंसी पर काम करेगा. वनप्लस के अपकमिंग फोन को लेकर काफी कंफ्यूजन है कि यह किस ओएस पर काम करेगा. डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा था कि यह फोन ColorOS 12 बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा. वनप्लस 9आरटी की चीन में कीमत CNY 2,000 (लगभग 23,250 रुपये) से लेकर CNY 3,000 ( करीब 34,800 रुपये) तक हो सकती है.
Moto E40 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 40 घंटे तक चलेगी बैटरी, जानिए और खूबियां
फेसबुक पेजेस ने भारतीय यूजर्स के लिए रिमूव किया लाइक्स, अब कुछ इस तरह दिखेंगे बदलाव, ये होगा खास