आईफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर, एक बार अपने फोन को कर लिया अपडेट तो फिर नहीं कर पाएंगे ऐसा, जानें पूरा मामला

एपल ने हाल ही में iOS 15.0.1 अपडेट को रोलआउट किया था. लेकिन अब कंपनी ने iOS 15 के लिए साइनिंग कोड को रोक दिया है जिसे सितंबर 20 को पब्लिक के लिए लॉन्च किया गया था. इसका मतलब ये हुआ कि, एपल आईफोन यूजर्स नए iOS अपडेट के साथ अपने फोन को पुराने वर्जन में डाउनग्रेड नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप iOS 15.0.1 अपडेट का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर iOS 15.1 बीटा वर्जन में अपग्रेड कर चुके हैं तो आप इसके बाद अपडेट या अपने फोन को डाउनग्रेड नहीं कर सकते.

इसे पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया था. iOS 15.0.1 को रिलीज करने का मकसद लोगों के फोन में आ रहीं कुछ दिक्कतों को दूर करना था. बता दें कि यूजर्स को जब ये रिलीज मिला था तो कई लोगों ने ये शिकायत की थी कि उनके फोन में दिक्कत आ रही है. इसमें सबसे बड़ी दिक्कत एपल वॉच फीचर से आईफोन अनलॉक न होना शामिल था.
इसके अलावा सेटिंग्स में कई यूजर्स ने ये भी शिकायत की थी कि, उन्हें स्टोरेज फुल दिखा रहा है. जबकि फोन में पहले से ही ज्यादा स्टोरेज मौजूद था. यूजर्स को अलर्ट के जरिए बार बार ये बताया जा रहा था कि उनका स्टोरेज फुल हो चुका है. ऐसे में अब नए अपडेट में इस दिक्कत को भी दूर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि, जब भी नया iOS अपडेट लॉन्च होता है तो कंपनी रेगुलर तौर पर लीगेसी कोड्स को साइन करने पर रोकती है. इससे यूजर्स साइबरक्रिमिनल्स से भी सुरक्षित रहते हैं और उन्हें फीचर रिच वर्जन मिलता है. हालांकि कंपनी यहां किसी भी यूजर को अपडेट को डाउनग्रेड करने की परमिशन नहीं देती है. ऐसे में आईफोन यूजर्स इसे जेलब्रेक कर ऐसा करते हैं. बता दें कि नए अपडेट के बाद यूजर्स को जब भी बैटरी या फिर किसी और चीज में दिक्कत आती है तो यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनग्रेड करता है.
बता दें कि, इस अपडेट का खुलासा WWDC में जून में किया गया था. iOS 15 में कई नए फीचर्स मिलते हैं जिसमें लाइव टेक्स्ट, फोकस मोड, शेयर प्ले और वर्चुअल लुक ऑफ का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने सफारी में भी काफी कुछ अपडेट किया है.
WhatsApp में आ रहा है नया फीचर, शर्मिंदगी से बचाने में भी होगा मददगार, जानें कैसे काम करेगा फीचर
130 रुपये से भी सस्ते हैं ये अनलिमिटेड कॉल और डाटा वाले रिचार्ज, इसमें हैं रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi के प्लान

अन्य समाचार