वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों को ढेरों प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। यह अलग-अलग कीमत, वैलिडिटी और सुविधाओं के साथ आते हैं। जो ग्राहक बेहद सीमित डेटा का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए कंपनी रोज 1 जीबी डेटा वाले कई प्लान पेश करती है। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं। इस प्लान का खर्च 200 रुपये से भी कम है। इसमें डेटा के साथ कॉलिंग भी मुफ्त है।
Vodafone Idea का 200 रुपये से सस्ता प्लान हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 199 रुपये है। प्लान में आपको 24 दिन की वैलिडिटी दी गई है। इसमें डेटा के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग तो दी ही गई है, साथ ही OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं। यानी 200 रुपये से कम खर्च में आप लगभग महीनाभर अपना प्लान चला पाते हैं। सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपको रोज 1 जीबी डेटा मिलता है। इस तरह कुल डेटा 24 जीबी बन जाता है।
: 95 दिनों के लिए रोज 3GB डेटा, प्लान की कीमत है बस इतनी, कॉलिंग भी फ्री
प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसमें रोज 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा, Vi Movies & TV Basic का मुफ्त एक्सेस भी दिया जाता है, जहां आप मूवीज और शोज का मजा ले पाते हैं। प्लान में हालांकि वीकेंड डेटा रोलओवर और फ्री नाइट डेटा जैसी सुविधाएं नहीं दी गईं। कंपनी इसी तरह की सुविधाओं के साथ एक 28 दिन का प्लान भी ऑफर कर रही है। हालांकि उसमें 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
: इससे ज्यादा डेटा कहीं नहीं! 599 में रोज मिलेगा 5GB डेटा, 84 दिन के लिए कॉलिंग भी फ्री
Vodafone Idea का 219 रुपये का प्लान Vi का 219 रुपये का प्लान सुविधाओं में 199 रुपये जैसा ही है। हालांकि इसमें 28 दिन की वैलिडिटी दी गई है। इसमें भी ग्राहकों को रोज 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है। खास बात है कि ऑफर के तहत 2 जीबी मुफ्त डेटा मिल रहा है। इस तरह कुल डेटा 30 जीबी बन जाता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस भेजने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, Vi Movies & TV Basic का मुफ्त एक्सेस भी दिया जाता है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com