मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर ने बिटकॉइन से मिले लगभग 40 करोड़ डॉलर के प्रॉफिट का इस्तेमाल एक वेटेनरी हॉस्पिटल में करने की योजना बनाई है। अल सल्वाडोर के प्रेसिडेंट नायिब बुकेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने बिटकॉइन ट्रस्ट को ऑथराइज्ड किया था और अब इसके पास 40 लाख डॉलर का सरप्लस है।
अल सल्वाडोर के बिटकॉइन को कानूनी दर्जा देने के बाद 9 सितंबर को इसकी वैल्यू ललगभग 10 प्रतिशत गिर गई थी।
हालांकि, पिछले सप्ताह यह 30 प्रतिशत से अधिक चढ़कर मई के बाद से अपने हाई लेवल पर पहुंचा है।
टॉप 10 स्टॉक्स जिनमें पिछले सप्ताह हुआ सबसे अधिक मूवमेंट
बकेल ने ट्विटर ने बताया, "हमने इस रकम के एक हिस्सा का इस्तेमाल वेटेनरी हॉस्पिटल बनाने में करने का फैसला किया है।"
उन्होंने कहा कि इस वेटेनरी हॉस्पिटल में बेसिक और इमरजेंसी देखभाल के साथ ही रिहैबिलिटेशन के लिए सर्विसेज भी उपलब्ध होंगी।
बिटकॉइन को लेकर चीन जैसे कुछ देशों में सख्त कदम भी उठाए गए हैं। चीन ने बिटकॉइन की माइनिंग के साथ ही इसकी ट्रेडिंग पर भी पाबंदियां लगाई हैं।
अमेरिका में भी बिटकॉइन के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook ( https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/ ) और Twitter ( https://twitter.com/MoneycontrolH ) पर फॉलो करें।