भारती एयरटेल (Airtel) ने ग्राहकों के लिए एक नया और शानदार ऑफर जारी किया है। इसके तहत नया स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 6000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा हैं एयरटेल ने इस नए ऑफर का नाम 'मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम' रखा है। Airtel कंपनी के अनुसार ग्राहकों को इस नए ऑफर का फायदा उठाने के लिए 36 महीने के लिए 249 रुपये वाला या इससे ऊपर का रिचार्ज कराना होगा। ग्राहकों को कैशबैक का 6,000 रुपये का अमाउंट दो हिस्सों में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें— मोदी सरकार बेटियों को दे रही 2000 रूपये महीना! जानिए ये मैसेज फर्जी या सही
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कैशबैक (Cash back offer) का 2,000 रुपये का पहला इंस्टॉलमेंट 18 महीने के बाद मिलेगा। इसके बाद बचा हुआ 4,000 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को 36 महीने बाद दिया जाएगा। ऐसे में 6,000 रुपये का प्रोडक्ट करने पर 36 महीने बाद आपको पूरा पैसा कैशबैक के रूप में वापस मिल जाएगा।कैशबैक के अलावा ग्राहकों को Servify की ओर से वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी फायदा दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि एलिजिबल रिचार्ज पैक में होने पर ग्राहक 90 दिनों के भीतर एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए एनरोल कर पाएंगे।एयरटेल के प्रीपेड ग्राहकों (Airtel Prepaid Users) को फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और ऐमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल भी मिलेगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि ग्राहक इस ऑफर का फायदा 150 से ज्यादा लिस्टेड स्मार्टफोन्स पर उठा सकते हैं।नए ऑफर (New Offer) के तहत ग्राहक 12,000 रुपये तक का नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। ग्राहकों को ऑफर में सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो और नोकिया जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स दिए जाएंगे।