अप्रचलित एनालॉग टीवी ट्रांसमीटर 31 मार्च तक हटा दिये जाएंगे : एमआईबी

नयी दिल्ली , नौ अक्टूबर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि प्रसार भारती 50 महत्वपूर्ण स्थानों को छोड़कर अन्य सभी एनालॉग टेरेस्ट्रियल टीवी ट्रांसमीटर को 31 मार्च तक हटा लेगा।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में स्पष्ट किया गया है कि इन ट्रांसमीटरों को हटाने के कारण रोजगार से वंचित होने वाले कर्मचारियों को दूसरे काम पर लगाया जायेगा।
मंत्रालय के अनुसार , सभी एनालॉग ट्रांसमीटरों में से करीब 70 फीसदी को अभी तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जा चुका है , और शेष ट्रासमीटरों को भी चरणबद्ध तरीके से बदल दिया जाएगा। मंत्रालय का कहना है कि ट्रांसमीटरों के हटाये जाने के कारण काम से वंचित हुए कामगारों को दूसरे काम में लगाया जाएगा।
मंत्रालय ने आगे कहा , '' करीब 50 महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित टेरेस्ट्रियल टीवी ट्रांसमीटरों को छोड़कर प्रसार भारती द्वारा पुराने और अप्रचलित हो चुके एनालॉग ट्रांसमीटरों को चरणबद्ध तरीके से 31 मार्च 2022 तक हटा लिये जाएंगे। ''
मंत्रालय ने कहा कि एनालॉग टेरेस्ट्रियल टीवी एक अप्रचलित तकनीक है और इसे चरणबद्ध रूप से हटाया जाना सार्वजनिक तथा राष्ट्रीय हित में है , क्योंकि इससे बिजली पर होने वाले व्यर्थ खर्च को कम करने के अलावा 5 जी जैसी नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए मूल्यवान स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा ।
मंत्रालय के अनुसार , दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में पिछले कुछ वर्षों से प्रसारण सुधारों को लागू करते हुए प्रसार भारती एनालॉग टेरेस्ट्रियल टीवी ट्रांसमीटर जैसी अप्रचलित प्रसारण तकनीकों को तेजी से बाहर कर रहा है , जिससे उभरती हुई प्रौद्योगिकियों तथा नए कंटेंट के अवसरों में बदलाव का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।
मंत्रालय ने आगे कहा कि 5 जी ब्रॉडकास्ट जैसे उभरते मानकों के अनुरूप डिजिटल टेरेस्ट्रियल ब्रॉडकास्टिंग को लेकर अगली पीढ़ी के ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन / रोडमैप विकसित करने के लिए प्रसार भारती ने आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है , ताकि डायरेक्ट टू मोबाइल ब्रॉडकास्टिंग जैसे नए एप्लिकेशन को सक्षम बनाया जा सके और ' आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम ' के इस्तेमाल के जरिये नये कंटेंट के अवसर पैदा किए जा सकें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

अन्य समाचार