NEET PG 2021 Scorecard: आज जारी होगा नीट पीजी का स्कोर कार्ड, ऐसे कर पाएंगे चेक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations) द्वारा आज NEET PG 2021 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया जाएगा. पोस्ट ग्रेजुएट के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2021) का स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही स्कोर कार्ड (NEET PG 2021 Scorecard) चेक कर सकेंगे. अखिल भारतीय कोटा (AIQ) मेरिट लिस्ट भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. इस लिस्ट में उन उम्मीदवारों का उल्लेख होगा जो NEET PG 2021 में अपनी अखिल भारतीय रैंक के आधार पर 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए पात्र हैं. इन सीटों के लिए एडमिशन के लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित की जाएगी. राज्य या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासित संस्थानों में एडमिशन के लिए, उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश द्वारा आयोजित काउंसलिंग सेशन में उपस्थित होना होगा.

बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा 28 सितंबर को नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. रिजल्ट एक मेरिट लिस्ट के रूप में जारी किया गया था और इसमें रोल नंबर, अंक (800 में से) और उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक जैसे विवरणों का उल्लेख है. NEET PG 2021 परीक्षा इस साल 11 सितंबर, 2021 को देश भर में 260 से अधिक शहरों और 800 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. रिजल्ट के साथ सभी कैटेगरी के लिए क्‍वालिफाइंग कट-ऑफ भी जारी किया गया था.
NEET PG 2021 Scorecard इन स्टेप्स से करें पाएंगे चेक
स्टेप 1:सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Scorecard के लिंक पर . स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें. स्टेप 4: आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. स्टेप 5: अब इसे चेक कर डाउनलोड कर लें.
NEET PG 2021 Result ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं. स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर . स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी सबमिट करें. स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.
: NTSE Stage II Admit Card 2021: एनटीएसई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

अन्य समाचार