मेरठ, जेएनएन। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एमपीएड और एमएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा थी। राजेश पायलट स्पोर्ट्स बिल्डिग में परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट बाद ही एमपीएड का एक छात्र सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध दिखा। छात्र जेएसएम एकेडमी मवाना रोड का था। विवि के अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि छात्र अपनी कलाई पर बंधी स्मार्ट वाच से नकल कर रहा था। स्मार्ट वाच में चिप लगी थी, जिसमें संबंधित प्रश्न-पत्र से जुड़े 26 पेज सेव थे। सभी के प्रिट निकाले गए। यूएफएम (अनफेयर मींस) के तहत इन्हें छात्र की कापी के साथ सील करके विश्वविद्यालय में जमा करा दिया। स्मार्ट वाच जब्त कर ली गई। रिपोर्ट देखने के बाद विवि कमेटी इस पर निर्णय लेगी। बता दें कि चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एमपीएड और एमएड चौथे सेमेस्टर की परीक्षा थी। राजेश पायलट स्पोर्ट्स बिल्डिग में परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट बाद ही एमपीएड का एक छात्र सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध दिखा। छात्र जेएसएम एकेडमी मवाना रोड का था।
पिछले साल भी पकड़े थे नकलची
अक्टूबर 2020 में सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर में एमबीबीएस, बीएएमएस की परीक्षा में स्मार्ट वाच से नकल करते हुए विभिन्न सेंटरों से 20 नकलची पकड़े गए थे। स्मार्ट वाच से ऐसे करते हैं नकल
स्मार्ट वाच से मोबाइल कनेक्ट करके नकलची गूगल से सवालों के उत्तर खोज लेते हैं। इन उत्तरों को स्मार्ट वाच में सेव करके कापी में लिख देते हैं।
परीक्षा कक्ष में संदिग्ध दिख रहे छात्र की जांच की तो वह स्मार्ट वाच के साथ पकड़ा गया। यूएफएम में कार्रवाई हुई है। केंद्र अधिकारियों की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय की समिति अगला निर्णय लेगी।
-प्रो. पीके शर्मा, वरिष्ठ परीक्षा अधीक्षक, सीसीएसयू