5,000mAh Battery और 48MP Camera के साथ कम कीमत वाला Moto E30 हुआ लॉन्च

Motorola ने अंर्तराष्ट्रीय में तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये नए मोटोरोला फोन Moto G Pure, Moto E40 और Moto E30 नाम के साथ बाजार में आए हैं। इनमें से एक मोटो ई40 जहां आने वाली 12 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाला है वहीं अन्य मोबाइल फोंस अभी ग्लोबल मार्केट तक ही सीमित रहेंगे। मोटो जी प्योर की फुल डिटेल पढ़ने के लिए ( ें ) तथा मोटो ई30 स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी आगे दी गई है।

Motorola Moto E30
मोटोरोला ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मैक्स विज़न आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पंच-होल डिजाईन पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। ग्लोबल मार्केट में मोटो ई40 स्मार्टफोन आईपी52 रेटिंग के साथ आया तथा इसे Mineral Gray और Digital Blue कलर में लॉन्च किया गया है। OnePlus 9RT पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ 13 अक्टूबर को होगा लॉन्च, क्या बन पाएगा नया फ्लैगशिप कीलर ?
Moto E30 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 'गो' एडिशन पर लॉन्च किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ UNISOC T700 चिपसेट पर रन करता है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में इस मोटोरोला फोन को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Motorola Moto E30 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। Xiaomi मिड रेंज स्मार्टफ़ोन मार्केट में करेगा धमाका, Redmi Note 11 में मिलेगी 120W फ़ास्ट चार्जिंग!
Motorola Moto E30 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोटोरोला फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Moto E30 का ग्लोबल €129 यानी इंडियन करंसी अनुसार 11,200 रुपये के करीब है।
मोटो ई40 स्पेसिफिकेशन
मोटो ई40 प्राइस, लॉन्च की तारीख एक्सपेक्टेड प्राइस:रु. 9,999रिलीज की तारीख:October 12, 2021 (अनौपचारिक)वेरियंट:4 जीबी रैम / 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज फोन की स्थिति:आने वाला है
लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और रिचार्ज प्लान के लिए आप हिंदी को Facebook और Twitter पर फॉलो करें। वहीं लेटेस्ट फोटोज़ व वीडियोज़ के लिए आप हमारे Instagram और YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अन्य समाचार