इंडियन यूजर्स के लिए Facebook ने बदल दिया पेज एक्सपीरियंस, जानिए क्या होगा अलग

पब्लिक फिगर्स और क्रिएटर्स के लिए एक कम्यूनिटी बनाने और अपने कमर्शियल इरादों को पाने के लिए इसे आसान बनाने के लिए फेसबुक ने शुक्रवार को भारत में एक नया पेज डिजाइन शुरू किया है. नए पेज डिजाइन में सहज ज्ञान युक्त लेआउट शामिल है जिसमें एक क्रिस्प लुक और फील है जिससे व्यक्तिगत प्रोफाइल और पब्लिक पेज के बीच नेविगेट करना आसान हो जाता है. इससे बायोस, पोस्ट और दूसरी जरूरी जानकारी देखना भी आसान हो जाएगा.

पहली बार पेज के लिए एक डेडिकेटेड न्यूज फीड है जो खोज में मदद करने और बातचीत में शामिल होने के नए तरीके लाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, इससे रुझानों का पालन करना, साथियों के साथ बातचीत करना और फैन्स के साथ जुड़ना आसान हो जाएगा. डेडिकेटेड न्यूज फीड दूसरे पब्लिक फिगर्स, पेजेस, ग्रुप्स और ट्रेंडिंग कंटेंट जैसे नए कनेक्शन का भी सुझाव देगा, जो एक पेज या पब्लिक पर्सन की परवाह करता है.
इसके अलावा, पेज की बातचीत अब व्यूअर्स के लिए अधिक विजिबल होगी और फॉलोवर्स की न्यूज फीड में अधिक बार दिखाई देगी. साथ ही, पब्लिक फिगर्स की कमेंट्स को कमेंट्स सेक्शन के टॉप पर पहुंचा दिया जाएगा. लोग कमेंट्स और रिकमेंडेशन वाली पोस्ट से भी डायरेक्ट पेज को फॉलो कर सकेंगे. नया डिजाइन लाइक को हटा देगा और फॉलोअर्स पर फोकस करेगा, जिससे लोगों के अपने पसंदीदा पेजेस से जुड़ने का तरीका आसान हो जाएगा.
पेज के फॉलोवर अब अपने पसंदीदा पेज से अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. यह पब्लिक फिगर्स को उनके फैन बेस का बेहतर अंदाजा लगाने और उनके साथ एक मजबूत जुड़ाव बनाने में भी सक्षम करेगा.
अपडेट किए गए टास्क-बेस्ड एडमिन कंट्रोल अब पेज मैनेजमेंट को और अधिक सुविधाजनक बना देंगे, जैसे मैनेजर एक्सेस को क्लियर रूप से असाइन करने और मैनेज करने के आधार पर परमीशन अलॉट करने की क्षमता होगी.
इनसाइट, विज्ञापन, कंटेंट और कम्यूनिटी एक्टिविटी और मैसेजेस सहित जरूरी कामों को मैनेज करने के लिए पेज मैनेजर को अब फुल या अलग-अलग लेवल्स की एक्सेस दी जा सकती है. यह अकाउंट की सिक्योरिटी भी तय करेगा.
(इनपुट- IANS)
Airtel ग्राहकों के लिए लाई खास कैशबैक ऑफर, स्मार्टफोन की खरीद पर की जा सकती है 6,000 रुपए की बचत
शानदार बैटरी और 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Moto E40 स्मार्टफोन, जानें डिटेल

अन्य समाचार