सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL यूजर्स के लिए नए भारत फाइबर FTTH ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। कंपनी के इन प्लान में 2000GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ जी5, सोनी लिव प्रीमियम जैसे कई ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। कंपनी के ये प्लान 749 रुपये और 949 रुपये के हैं। कंपनी ने इन प्लान को अंडमान-निकोबार के छोड़ कर देश के बाकी सभी सर्कल के यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। ये प्लान 5 अक्टूबर से लाइव हो गए हैं।
749 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट कंपनी के इस प्लान का नाम सुपरस्टार प्रीमियम-1 प्लान है। इस प्लान में कंपनी 100Mbps की स्पीड से 1000जीबी डेटा ऑफर कर रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड 5Mbps हो जाएगी। प्लान में कंपनी देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रही है।
: ₹6000 का कैशबैक और टूटने पर बदलेगी स्क्रीन, नया फोन खरीदने पर Airtel का धांसू ऑफर
949 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट बीएसएनएल के इस FTTH प्लान का नाम सुपर स्टार प्रीमियम-2 है। इस प्लान में आपको 150Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए 2000GB डेटा ऑफर कर रही है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 10Mbps हो जाती है। इस प्लान में भी आपको देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दोनों प्लान में कंपनी कई अडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है। इनमें सोनी लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम और VOOT Select का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा इन प्लान में Yupp TV का भी फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। बीएसएनएल के इन दोनों प्लान के लिए यूजर्स को कम से कम एक महीने का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देना होगा। इसके अलावा इन प्लान को एक महीने के लिए सब्सक्राइब भी कराना होगा।
: एक फोन में कैसे चलाएं दो WhatsApp अकाउंट, आज आप भी सीख लीजिए
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com