नई दिल्ली. एप्पल ने कंफर्म कर दिया है कि उनकी नेक्स्ट जेनरेशन वॉच सीरीज 7 की बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से की जा सकेगी. स्टोर्स में यह वॉच अगले सप्ताह शुक्रवार मतलब 16 अक्टूबर से अवेलेबल होगी. बता दें कि इसी साल आईफोन 13 के लॉन्चिंग इवेंट पर इस वॉच के बारे में भी अनाउंसमेंट की गई थी. विदेशों में इसकी कीमत 399 डॉलर रखी गई थी, मगर भारत में इसकी कीमतों पर कोई खुलासा नहीं किया गया था.
क्या है इस वॉच की कीमत
कंपनी ने इस बाबत विस्तार से जानकारी दी है. सीरीज 7 की इस वॉच की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये तय की गई है. इसके अवाला Apple SE को 29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर तो Apple Series 3 को 20,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
क्या विशेष है इस वॉच में
यदि Apple Series 7 के साइज़ की बात करें तो ये 41mm और 45mm में उपलब्ध रहेगी. आप अपनी कलाई के हिसाब से साइज़ चुन सकते हैं. इसमें 5 रंग होंगे. मिडनाइट (Midnight), स्टारलाइट (Starlight), ग्रीन (Green), ब्लू (Blue) और रेड् (Red). ये डायल के रंग हैं, मगर आप बैंड्स में इसके अलावा मौजूद अन्य कलर्स में से भी कोई चुन सकते हैं. बैंड्स के स्टाइल में भी कुछ विकल्प मिल जाएंगे.
Apple Series 7 की डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग IP6X है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे की है. यह पुरानी वॉच सीरीज के मुकाबले 30% तेजी से चार्ज होती है. यह स्मार्टवॉच एप्पल के watchOS 8 पर चलती है और QuickPath के साथ एक फुल की-बोर्ड सपोर्ट के साथ आती है. इसमें ECG और ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटर किया जा सकता है. नई वॉच नए वॉच फेस के साथ बाजार में उतारी गई है. वर्कआउट के दौरान इसका फॉल डिटेक्शन फीचर भी यूजर्स के काफी काम आ सकता है. एप्पल का दावा है कि Apple Series 7 कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी और टिकाऊ Apple वॉच साबित होगी.
एप्पल ने बताया है कि Apple Series 7 भारत में शुक्रवार (8 अक्टूबर 2021) को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से बिकना शुरू होगी. यह स्टोर्स में अगले शुक्रवार, यानी 15 अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगी.